लाइव न्यूज़ :

Navy Day: 1971 में पाकिस्तान ने INS विक्रांत को तबाह करने के लिए भेजी थी पनडुब्बी गाजी, भारतीय नौसेना ने ऐसे पलट दिया था पूरा प्लान

By स्वाति सिंह | Updated: December 4, 2019 19:42 IST

पाकिस्तान ने 71 का युद्ध शुरू होने से ठीक पहले पीएनएस गाजी को कराची से रवाना कर अरब सागर के रास्ते बंगाल की खाड़ी भेज दिया। पीएनएस गाज़ी वास्तव में एक अमरीकी पनडुब्बी थी, जिसका पुराना नाम यूएसएस डियाबलो था।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने अपनी पनडुब्बी गाज़ी को समुद्र में उतार आईएनएस विक्रांत को निशाना बनाने की कोशिश की। मार्च 1961 को इंडियन नेवी को उसका पहला वाहक पोत आईएनएस विक्रांत मिला था।

बात 1971 के जंग की है जब भारतीय सेनाएं ज़मीन और आसमान की लड़ाई में पाकिस्तान को धूल चटा रही थीं। तब पाकिस्तान ने बड़ी ही चालाकी से पानी में जंग की शुरूआत की। और उसने अपनी पनडुब्बी गाज़ी को समुद्र में उतार आईएनएस विक्रांत को निशाना बनाने की कोशिश की।तब भारत के पास एक भी पनडुब्बी नहीं थी, हालांकि यहां भी पाकिस्तान को मुहकी खानी पड़ी। मार्च 1961 को इंडियन नेवी को उसका पहला वाहक पोत आईएनएस विक्रांत मिला था। साल 1957 में ब्रिटेन की रॉयल नेवी से अधूरे कंस्ट्रक्शन के साथ खरीदने के बाद 1961 में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ उसी साल मार्च को इसे सेवा में लिया गया। 

पाकिस्तानी पनडुब्बी को भारत ने दे दी थी जलसमाधि

आईएनएस विक्रांत के चलते समुद्र में भारत का दबदबा बढ़ा। 1971 में इंडो-पाक वॉर में इसी के चलते पाकिस्तान के पसीने छूट गए थे। 1971 की जंग में पाकिस्तान ये बात बखूबी जनता था कि अकेला आईएनएस विक्रांत युद्ध की तस्वीर बदल सकता है।लिहाजा, वह किसी भी हाल में इसे नष्ट करना चाहता था। तब पाकिस्तान ने 71 का युद्ध शुरू होने से ठीक पहले पीएनएस गाजी को कराची से रवाना कर अरब सागर के रास्ते बंगाल की खाड़ी भेज दिया। पीएनएस गाज़ी वास्तव में एक अमरीकी पनडुब्बी थी, जिसका पुराना नाम यूएसएस डियाबलो था। इसे 1963 में अमरीका ने पाकिस्तान को दिया था।

पाकिस्तान को ये उम्मीद थी कि भारत को उसके इस कदम का अंदाजा भी नहीं लग पाएगा लेकिन सिग्नल इंटरसेप्ट के जरिए भारतीय नेवी को गाजी के बंगाल की खाड़ी में होने का पता चल गया। तब विक्रांत को बचाने के लिए पूर्वी नेवल कमांड के वाइस एडमिरल एन कृष्णन ने बड़ा दांव खेलते हुए पनडुब्बी रोधी क्षमता से लैस आईएनएस राजपूत को इस्तेमाल करने का फैसला किया। 

पाकिस्तान को ऐसे किया गुमराह 

तब विशाखापत्तनम के बाज़ार से बड़ी मात्रा में राशन, मांस और सब्ज़ियाँ ख़रीदी गईं जिससे वहां मौजूद पाकिस्तानी जासूसों को गुमराह किया जा सके और वो खबर दें कि विक्रांत विशाखापत्तनम में ही खड़ा है।

साथ ही आईएनएस राजपूत से भारी वायरलेस मैसेज भेजे जाने लगे जिससे पाकिस्तान को यकीन हो जाए की यह सिग्नल आईएनएस विक्रांत के ही हैं। जबकि असल में विशाखापत्तनम पर आईएनएस विक्रांत की जगह आईएनएस राजपूत समुद्र उनका इंतजार कर रहा था। इस बीच विक्रांत को बहुत गोपनीय तरीके से अंडमान भेज दिया गया।

तब पीएनएस गाजी आईएनएस विक्रांत को तबाह करने के इरादे से बढ़ी। जैसे ही गाजी मद्रास पहुंची पीएनएस गाजी को रोकने के लिए आईएनएस राजपूत के कैप्टन लेफ्टिनेंट कमांडर इंदर सिंह से एंटी-सबमरीन वारफेयर वेपन डेप्थ चार्जर पानी में छोड़ दिया। यह वेपन पानी में विस्फोट के साथ एक शक्तिशाली और विनाशकारी हाइड्रोलिक शॉक क्रिएट करता है जो पनडुब्बी को नष्ट कर देता है। 

डेप्थ चार्जर ने अपना काम किया और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में गाजी को तबाह कर दिया। लेकिन इसके बाद आईएनएस विक्रांत की मदद से भारतीय सेना ने कॉक्स बाज़ार, चिटगांव और खुलना के पोर्ट तबाह कर दिए और पाकिस्तान की रीढ़ की हड्डी टूट गई। आईएनएस विक्रांत के कई अतुल्य योगदान को देखते हुए उसे दो महावीर चक्र और 12 वीर चक्र के सम्मानित किया गया।  

31 जनवरी 1997 में आईएनएस विक्रांत में आई दरारें व बॉयलर की समस्याओं के चलते भारतीय नौसेना में इसका सफर खत्म कर दिया गया। लेकिन 1999 में आईएनएस विक्रांत को नए सिरे से तैयार किया गया। लेकिन विक्रांत एक बार फिर तैयार है समुंदर की लहरों पर लहराने के लिए।

उसे आईएनएस विक्रांत का पुनःजन्म कहा गया। फिर जनवरी 2014 में को मुंबई की कंपनी आईबी कमर्शियल को बेच दिया गया था। जिसके बाद उसे तोड़ दिया गया। आज भी हर भारतीय को आईएनएस विक्रांत से भावनात्मक लगाव है आखिर ये वही है जिसने 1971 की जंग में पाकिस्तान को धुल चटाते हुए हर भारतवासी को गौरवंतित किया।

टॅग्स :भारतीय नौसेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविजय की लहरों पर सवार भारतीय नौसेना

भारतINS Mahe: भारतीय नौसेना की ताकत डबल, नया युद्धपोत INS माहे पनडुब्बी शामिल

भारतराजनाथ ने तीनों सेनाओं के पहले महिला जलयात्रा नौकायन अभियान को हरी झंडी दिखाई

भारतनौसेना में शामिल स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस उदयगिरि और हिमगिरि, 8 ब्रह्मोस मिसाइल, टॉरपीडो लॉन्चर, युद्ध प्रबंधन प्रणालियां से लैस, पाकिस्तान और चीन में हड़कंप, जानें विशेषता

भारतक्या है ‘उदयगिरि’ और ‘हिमगिरि’?, लड़ाकू जहाजों से लैस नौसेना, पाकिस्तान और चीन के लिए आफत, जानिए ताकत

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश