लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस पंजाब में नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन शुरू, सुनील जाखड़ और रवनीत बिट्टू दौड़ में शामिल!

By शीलेष शर्मा | Updated: September 29, 2021 17:46 IST

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पूरे घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार किया और सिर्फ यह कहा कि इस मामले पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत जवाब देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देनवजोत सिद्धू के इस्तीफे के संदर्भ में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।मंत्री परगट सिंह एवं अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मंगलवार से ही सिद्धू के संपर्क हैं।नए अध्यक्ष के लिए नामों पर विचार भी शुरू कर दिया है।

नई दिल्लीः पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से जुड़े घटनाक्रम को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है। हालांकि अभी सिद्धू के त्यागपत्र पर कोई फैसला नहीं हुआ है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और उनके चुनिंदा साथियों के इस्तीफे से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए कांग्रेस नेतृत्व कोशिशों में जुटा है।

पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने लोकमत को बताया कि सिद्धू से बात की जा रही है तथा जल्दी ही विवाद सुलझ जाएगा। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह सिद्धू को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाएं।

पार्टी के एक वरिष्ठ महासचिव ने खुलासा किया कि अगर सिद्धू इस्तीफा वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी नेतृत्व देर तक प्रतीक्षा नहीं करेगा। नेतृत्व ने नए अध्यक्ष के लिए नामों पर विचार भी शुरू कर दिया है। राहुल गांधी के केरल से वापस लौटते ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

नए अध्यक्ष के लिए जिन नामों पर विचार हो रहा है, उनमें पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम भी शामिल है। जाखड़ के नाम की वकालत पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी कर रहे हैं। परन्तु राहुल किसी युवा नेता को नया अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं। कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू को नया अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना नजर आ रही है। हालांकि अन्य नामों पर भी पार्टी में मंथन जारी है।

असंतुष्ट नेताओं ने नेतृत्व पर हमला तेज किया

पार्टी के असंतुष्ट नेताओं ने नेतृत्व पर हमला तेज कर दिया है। मनीष तिवारी के बाद आज कपिल सिब्बल ने बिना राहुल का नाम लिए पंजाब को लेकर कड़ा हमला बोला। उन्होंने पूछा कि जब पार्टी में कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं है तो फैसले कौन ले रहा है।

सिब्बल का इशारा सीधे-सीधे राहुल और उनके सिपहसालारों के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं की तरफ था। सिब्बल ने सोनिया गांधी से तत्काल कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुला कर सभी मसलों पर चर्चा की मांग कर डाली। क्योंकि गुलामनबी आज़ाद और आनंद शर्मा कार्यसमिति के सदस्य हैं जिनका पूरा समर्थन सिब्बल को मिल रहा है। 

पंजाब के घटनाक्रम पर हरीश रावत से इस मामले पर टिप्पणी के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी। कांग्रेस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘पंजाब में सिद्धू के इस्तीफे के बाद जो नया घटनाक्रम शुरू हुआ है, उससे आलाकमान नाराज है। यह जरूर है कि पार्टी नेतृत्व की तरफ से ’’

उधर, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक, राज्य के महाधिवक्ता और ‘‘दागी’ नेताओं की नियुक्तियों पर बुधवार को सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं लेकिन अपने सिद्धांतों पर हमेशा डटे रहेंगे। 

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीपंजाब कांग्रेससोनिया गाँधीनवजोत सिंह सिद्धूअमरिंदर सिंहदिल्लीकपिल सिब्बल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट