कांग्रेस पंजाब में नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन शुरू, सुनील जाखड़ और रवनीत बिट्टू दौड़ में शामिल!

By शीलेष शर्मा | Updated: September 29, 2021 17:46 IST2021-09-29T17:23:52+5:302021-09-29T17:46:04+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पूरे घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार किया और सिर्फ यह कहा कि इस मामले पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत जवाब देंगे।

Navjot Singh Sidhu rahul gandhi punjab congress new president Sunil Jakhar and Ravneet Bittu race | कांग्रेस पंजाब में नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन शुरू, सुनील जाखड़ और रवनीत बिट्टू दौड़ में शामिल!

राहुल गांधी के केरल से वापस लौटते ही कोई निर्णय लिया जाएगा। (file photo)

Highlightsनवजोत सिद्धू के इस्तीफे के संदर्भ में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।मंत्री परगट सिंह एवं अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मंगलवार से ही सिद्धू के संपर्क हैं।नए अध्यक्ष के लिए नामों पर विचार भी शुरू कर दिया है।

नई दिल्लीः पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से जुड़े घटनाक्रम को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज है। हालांकि अभी सिद्धू के त्यागपत्र पर कोई फैसला नहीं हुआ है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और उनके चुनिंदा साथियों के इस्तीफे से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए कांग्रेस नेतृत्व कोशिशों में जुटा है।

पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने लोकमत को बताया कि सिद्धू से बात की जा रही है तथा जल्दी ही विवाद सुलझ जाएगा। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह सिद्धू को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाएं।

पार्टी के एक वरिष्ठ महासचिव ने खुलासा किया कि अगर सिद्धू इस्तीफा वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी नेतृत्व देर तक प्रतीक्षा नहीं करेगा। नेतृत्व ने नए अध्यक्ष के लिए नामों पर विचार भी शुरू कर दिया है। राहुल गांधी के केरल से वापस लौटते ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

नए अध्यक्ष के लिए जिन नामों पर विचार हो रहा है, उनमें पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम भी शामिल है। जाखड़ के नाम की वकालत पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी कर रहे हैं। परन्तु राहुल किसी युवा नेता को नया अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं। कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू को नया अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना नजर आ रही है। हालांकि अन्य नामों पर भी पार्टी में मंथन जारी है।

असंतुष्ट नेताओं ने नेतृत्व पर हमला तेज किया

पार्टी के असंतुष्ट नेताओं ने नेतृत्व पर हमला तेज कर दिया है। मनीष तिवारी के बाद आज कपिल सिब्बल ने बिना राहुल का नाम लिए पंजाब को लेकर कड़ा हमला बोला। उन्होंने पूछा कि जब पार्टी में कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं है तो फैसले कौन ले रहा है।

सिब्बल का इशारा सीधे-सीधे राहुल और उनके सिपहसालारों के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं की तरफ था। सिब्बल ने सोनिया गांधी से तत्काल कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुला कर सभी मसलों पर चर्चा की मांग कर डाली। क्योंकि गुलामनबी आज़ाद और आनंद शर्मा कार्यसमिति के सदस्य हैं जिनका पूरा समर्थन सिब्बल को मिल रहा है। 

पंजाब के घटनाक्रम पर हरीश रावत से इस मामले पर टिप्पणी के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी। कांग्रेस से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘पंजाब में सिद्धू के इस्तीफे के बाद जो नया घटनाक्रम शुरू हुआ है, उससे आलाकमान नाराज है। यह जरूर है कि पार्टी नेतृत्व की तरफ से ’’

उधर, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक, राज्य के महाधिवक्ता और ‘‘दागी’ नेताओं की नियुक्तियों पर बुधवार को सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं लेकिन अपने सिद्धांतों पर हमेशा डटे रहेंगे। 

Web Title: Navjot Singh Sidhu rahul gandhi punjab congress new president Sunil Jakhar and Ravneet Bittu race

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे