विधान सभा चुनाव में जीत की उम्मीद से सिद्धू हुए गदगद, कहा- राहुल गांधी इंसानियत की मूरत, बीजेपी गिरे तो भी टांग ऊपर

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 11, 2018 11:46 IST2018-12-11T11:46:01+5:302018-12-11T11:46:01+5:30

मध्य प्रदेश, राजस्सथान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम आज (11 दिसम्बर) दोपहर तक साफ हो जाऐंगे।

Navjot singh Sidhu on assembly election says rahul gandhi Insaniyat ki moorat | विधान सभा चुनाव में जीत की उम्मीद से सिद्धू हुए गदगद, कहा- राहुल गांधी इंसानियत की मूरत, बीजेपी गिरे तो भी टांग ऊपर

विधान सभा चुनाव में जीत की उम्मीद से सिद्धू हुए गदगद, कहा- राहुल गांधी इंसानियत की मूरत, बीजेपी गिरे तो भी टांग ऊपर

पंजाब के मंत्री तथा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों पर कहा, राहुल गांधी भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को  इंसानियत की मूरत बताया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया,  "राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं... इंसानियत की मूरत हैं... जो हाथ भारत की तकदीर को अपने हाथों में लेने वाले हैं, वे बड़े मज़बूत हैं, और बीजेपी का नया नाम - GTU है। यानी गिरे तो भी टांग ऊपर..."

 मंगलवार को दोपहर तक मध्य प्रदेश, राजस्सथान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम साफ हो जाऐंगे। मध्यप्रदेसश में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है, वहीं राजस्थान में त्रिकोणीय बनती दिख रही है। वहीं छत्तीसगढ़ और कांग्रेस में काटे की टक्कर है। मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटों के लिए मतगणना की जा रही है। बीते 28 नवंबर को प्रदेश में मतदान में कुल 75 फीसदी मतदान हुए थे। 

डॉक्टरों ने नवजोत सिंह सिद्धू के आवाज जाने के दिए थे संकेत

बता दें कि डॉक्टरों ने नवजोत सिंह सिद्धू के आवाज जाने के संकेत दिए थे। नवजोत सिंह सिद्धू को डॉक्टरों ने चार से पॉंच दिन आराम करने की सलाह दी थी। 

डॉक्टरों के मुताबिक लगातार इतनी सारी चुनावी रैलियां करने की वजह से सिद्धू के वोकल कॉर्ड्स में नुकसान पहुंचा है और अगर उन्होंने कुछ दिनों तक आराम नहीं किया तो ये इससे उनकी आवाज जाने का भी खतरा है। 

राहुल की पहले भी कर चुके हैं तारीफ

सिद्धू ने चुनावी रैली के दौरान हैदराबाद में कहा था, '' बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं।'' उन्होंने कहा था- ''हम राहुल गांधी के सिपाही हैं...मेरा नारा है कि बुरे दिन जाने वाले हैं, हुल गांधी आने वाले हैं। लालकिला पर झंडा फहराने वाले हैं...कोई रोक सके तो रोक।"

Web Title: Navjot singh Sidhu on assembly election says rahul gandhi Insaniyat ki moorat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे