अनिल विज ने कहा- सिद्धू जोकर है और यह सर्कस में ही काम कर सकता है, राजनीति में नहीं
By बलवंत तक्षक | Updated: May 16, 2019 05:52 IST2019-05-16T05:52:39+5:302019-05-16T05:52:39+5:30
मुख्यमंत्री को पता है कि सिद्धू एक जोकर है और यह सर्कस में ही काम कर सकता है, राजनीतिक पार्टियों में काम नहीं कर सकता. यही वजह है कि कैप्टन ने सिद्धू को कांग्रेस के पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया.

File Photo
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को जोकर कहा है. विज ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उन्हें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से ज्यादा अच्छी तरह से जानते हैं.
मुख्यमंत्री को पता है कि सिद्धू एक जोकर है और यह सर्कस में ही काम कर सकता है, राजनीतिक पार्टियों में काम नहीं कर सकता. यही वजह है कि कैप्टन ने सिद्धू को कांग्रेस के पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया.
वहीं फिल्म अभिनेता कमल हसन के नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकवादी कहने पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता और हर कत्ल करने वाले को आतंकवादी नहीं कहा जा सकता.
विज ने कहा कि फिल्म अभिनेता कमल हसन का ज्ञान कम है और एक्टिंग करने के शौकीन कमल हासन अब नेता की एक्ंिटग करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा की बहुत सी हत्याएं हुई है, सभी को आतंकवादी नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि विभाजन में लाखों लोगों की हत्या हुई है, उनको भी क्या आतंकवादी कह देंगे?