पंजाबः एक ट्रॉली रेत की कीमत जो एक माह पहले 4000 थी, वह बढ़कर 9000 रुपये हो गई, सिद्धू ने आप सरकार पर निशाना साधा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 9, 2022 03:22 PM2022-04-09T15:22:04+5:302022-04-09T15:23:49+5:30

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग कर ट्वीट किया, ‘‘ अवैध खनन बेरोक टोक चल रहे हैं। सरकार क्या कर रही है? अरविंद केजरीवाल जी, रेत से 20 हजार करोड़ रुपये कहा हैं?’’

Navjot Singh Sidhu attack Punjab government failed law and order regulate sand prices cost one trolley sand 4000 a month ago increased 9000 rupees see video | पंजाबः एक ट्रॉली रेत की कीमत जो एक माह पहले 4000 थी, वह बढ़कर 9000 रुपये हो गई, सिद्धू ने आप सरकार पर निशाना साधा, देखें वीडियो

सिद्धू दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले साल लगाए गए आरोप का संदर्भ दे रहे थे।

Highlightsआरोप लगाया कि पंजाब में अवैध रेत खनन बेरोकटोक जारी है।गगनदीप सिंह को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने बिना किसी कारण के गोली मार दी थी।अमृतसर पूर्व सीट से हारने वाले सिद्धू ने एक वीडियो क्लिप भी साझा किया।

चंडीगढ़ः कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान सरकार को पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और रेत की कीमतों को नियंत्रित करने में "विफल" होने पर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में अवैध रेत खनन बेरोकटोक जारी है।

कुछ दिनों पहले तरनतारन गांव में कथित रूप से गोली मार दी गई एक पीड़िता का स्वास्थ्य जानने के लिए अमृतसर के गुरु राम दास अस्पताल गए सिद्धू ने दावा किया कि जब से आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार आई है। कानून तोड़ने और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं।

उन्होंने दावा किया कि गत एक महीने में रेत की कीमत दोगुनी हो गई है जिससे निर्माण सामग्री आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है। सिद्धू ने कहा, ‘‘... एक ट्रॉली रेत की कीमत जो एक महीने पहले चार हजार रुपये थी वह बढ़कर नौ हजार रुपये हो गई है और यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है।

गगनदीप सिंह को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने बिना किसी कारण के गोली मार दी थी। सिद्धू ने कहा कि राज्य में हर दिन बिना वजह दो से तीन हत्याएं हो रही हैं। खेमकरण के रहने वाले गगनदीप सिंह को मेजर सिंह और उनके दो बेटों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने रविवार शाम उस वक्त गोली मार दी, जब वह मैदान पर वॉलीबॉल खेल रहे थे। पुलिस के अनुसार मेजर सिंह कुछ युवकों को उनके घर के पास स्थित मैदान में खेलने के लिए रोक रहा था।

इसलिए निर्माण कार्य रुक गए हैं।’’ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग कर ट्वीट किया, ‘‘ अवैध खनन बेरोक टोक चल रहे हैं। सरकार क्या कर रही है? अरविंद केजरीवाल जी, रेत से 20 हजार करोड़ रुपये कहा हैं?’’

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व सीट से हारने वाले सिद्धू ने एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें रेत का कथित तौर पर अवैध खनन दिख रहा है। सिद्धू दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पिछले साल लगाए गए आरोप का संदर्भ दे रहे थे।

केजरीवाल ने दावा किया था कि अनुमानत: 20 हजार करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन तत्कालीन कांग्रेस शासित पंजाब में हो रहा है। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि पंजाब की सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी अवैध रेत खनन को रोकेगी और ‘‘ये रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे।’’ उन्होंने यह बात महिलाओं को एक हजार रुपये महीना देने के चुनावी वादे का संदर्भ देते हुए कही थी।

Web Title: Navjot Singh Sidhu attack Punjab government failed law and order regulate sand prices cost one trolley sand 4000 a month ago increased 9000 rupees see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे