नवजोत सिंह सिद्धू का हमला, 'पीएम मोदी दर्शनी घोड़े हैं, जो कभी कोई रेस नहीं जीत पाएंगे'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 6, 2019 02:10 PM2019-05-06T14:10:50+5:302019-05-06T14:10:50+5:30

कांग्रेस के इंडियन ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पर किए गए टिप्पणी के खिलाफ कहा कि पीएम मोदी बिना सोच-समझकर कुछ भी बोल रहे हैं। सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी की तीखी आलोचना की।

Navjot Singh Sidhu and sam pitroda comment over PM MOID Remark on Rajiv gandhi lok sabha election 2019 | नवजोत सिंह सिद्धू का हमला, 'पीएम मोदी दर्शनी घोड़े हैं, जो कभी कोई रेस नहीं जीत पाएंगे'

नवजोत सिंह सिद्धू

Highlightsपीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी सभा में अपने भाषण में राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए राजीव गांधी पर भी निशाना साधा था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पर किए गए टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धूलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दिन 6 मई को प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, नरेन्द्र मोदी दर्शनी घोड़े हैं, जिन्हें सिर्फ देका जा सकता है। वह फेंकू पीएम हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में ना तो गंगा साफ हुई और ना ही उन्होंने जनता से किए कोई भी वादा पूरा किया। सोमवार को कांग्रेस दफ्तर में हुए इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के इंडियन ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा भी मौजूद थे।

कांग्रेस के इंडियन ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पर किए गए टिप्पणी के खिलाफ कहा कि पीएम मोदी बिना सोच-समझकर कुछ भी बोल रहे हैं। सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी की तीखी आलोचना की। उन्होंने मांग की है कि पीएम मोदी के चुनावी प्रचार पर बैन लगाया जाए। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा राजीव गांधी के टिप्पणी को लेकर कहा, आप किसी जीवित इंसान की इज्जत नहीं कर सकते तो कम से कम जो इस दुनिया में नहीं हो उसका तो सम्मान कर लें।  सिद्धू ने कहा, पीएम मोदी सोचते हैं कि भारत का जन्म 2014 में ही हुआ है और यहां सर्फ रेलवे स्टेशन और चाय ही है। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'प्रधानमंत्री साहब ऊंची दुकान फीकी पकवान की तरह ही हैं। पीएम मोदी दर्शनी घोड़े हैं, वो कभी कोई रेस नहीं जीत पाए। कांग्रेस चाहे दुबली भी हो जाए लेकिन रेस जिताने का दम रखती है।'

नवजोत सिंह सिद्धू कहा, कांग्रेस अरबी घोड़े की तरह है और बीजेपी प्रिंस चार्ल्स का दर्शनी घोड़ा है। जो दिखावे के लिए बस रखा जाता है। बीजेपी ने सिर्फ कागजी काम किया है। जमीनी हकीकत ये है कि एक भी काम नहीं हुआ है। 

पीएम मोदी ने राजीव गांधी को लेकर क्या दिया था बयान? 

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी सभा में अपने भाषण में राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए राजीव गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राजीव गांधी कांग्रेस के राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था, गाजे बाजे के साथ मिस्टर क्लीन-मिस्टर क्लीन चला था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया था।'

चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की पीएम मोदी की शिकायत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पर किए गए टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग को बोला है कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि पीएम मोदी का बयान स्व. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए अपमानजनक था। 

English summary :
Congress leader and Punjab minister Navjot Singh Sidhu has targeted Prime Minister Narendra Modi by holding a press conference on May 6 on the fifth phase of Lok Sabha elections. Navjot Singh Sidhu said, Narendra Modi is a darshni horse, which can only be donated. He is a Fenku PM.


Web Title: Navjot Singh Sidhu and sam pitroda comment over PM MOID Remark on Rajiv gandhi lok sabha election 2019