सिद्धू ने कसा पीएम मोदी के 'अच्छे दिन' पर तंज, कहा- बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 30, 2018 16:16 IST2018-11-30T16:16:31+5:302018-11-30T16:16:31+5:30

नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर विवाद पर कहा है, "जब मैं पहले पाकिस्तान गया था और यह बताया था कि उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर का वादा किया है, तो आलोचकों ने मेरा मजाक उड़ाया था। अब वही लोग थूककर चाट रहे हैं।''

Navjot Sidhu hits on ache din says bure din jane wale hain aur Rahul Gandhi aane wale hain | सिद्धू ने कसा पीएम मोदी के 'अच्छे दिन' पर तंज, कहा- बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं

सिद्धू ने कसा पीएम मोदी के 'अच्छे दिन' पर तंज, कहा- बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर विवादों में घिरे पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हैदराबाद में कहा, '' बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं।''  

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की वीडियो में उन्होंने कहा, ''हम राहुल गांधी के सिपाही हैं...मेरा नारा है कि बुरे दिन जाने वाले हैं, हुल गांधी आने वाले हैं। लालकिला पर झंडा फहराने वाले हैं...कोई रोक सके तो रोक।"


नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर विवाद पर कहा है, "जब मैं पहले पाकिस्तान गया था और यह बताया था कि उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर का वादा किया है, तो आलोचकों ने मेरा मजाक उड़ाया था। अब वही लोग थूककर चाट रहे हैं, और यू-टर्न ले रहे हैं..."


नवजोत सिंह सिद्धू की करतारपुर को लेकर आलोचना

बता दें कि पिछले दिनों करतारपुर गलियारा परियोजना में शामिल होने के लिए सिद्धू आलोचना की गई थी। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कई अन्य पाकिस्तानी नेताओं ने  नवजोत सिंह सिद्धू की करतारपुर गलियारा परियोजना को साकार करने में “लगातार” किए गए उनके प्रयासों के लिए बुधवार को जमकर प्रशंसा की। 

परियोजना के लिए सिद्धू के “योगदान’’ का करतापुर गलियारे पर बनी एक लघु फिल्म में खास तौर पर उल्लेख भी किया गया है। यह फिल्म यहां परियोजना की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम के बाद दिखाई गई। 

पाक पीएम इमरान खान ने कहा- सिद्धू, अगर पंजाब में चुनाव लड़े तो जीत जाएंगे

पाक पीएम खान ने करतारपुर गलियारे के लिए पुरजोर प्रयास करने को लेकर सिद्धू की प्रशंसा करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “कल से मैं जो कुछ भी देख रहा हूं, उससे मैं आपको यह बता सकता हूं कि सिद्धू, अगर आप यहां से चुनाव लड़ेंगे खासकर पंजाब में तो आप जीत जाएंगे।” 

खान ने कहा कि दृढ़ निश्चय वाले नेता ही दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्ते को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे आशा है कि हमें इसके लिए सिद्धू के प्रधानमंत्री बनने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।"

Web Title: Navjot Sidhu hits on ache din says bure din jane wale hain aur Rahul Gandhi aane wale hain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे