सिद्धू ने कसा पीएम मोदी के 'अच्छे दिन' पर तंज, कहा- बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं
By पल्लवी कुमारी | Updated: November 30, 2018 16:16 IST2018-11-30T16:16:31+5:302018-11-30T16:16:31+5:30
नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर विवाद पर कहा है, "जब मैं पहले पाकिस्तान गया था और यह बताया था कि उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर का वादा किया है, तो आलोचकों ने मेरा मजाक उड़ाया था। अब वही लोग थूककर चाट रहे हैं।''

सिद्धू ने कसा पीएम मोदी के 'अच्छे दिन' पर तंज, कहा- बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर विवादों में घिरे पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हैदराबाद में कहा, '' बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं।''
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की वीडियो में उन्होंने कहा, ''हम राहुल गांधी के सिपाही हैं...मेरा नारा है कि बुरे दिन जाने वाले हैं, हुल गांधी आने वाले हैं। लालकिला पर झंडा फहराने वाले हैं...कोई रोक सके तो रोक।"
#WATCH Navjot Singh Sidhu says in Hyderabad 'Hum Rahul Gandhi ke sipahi hain, mera naara hai ki bure din jane wale hain aur Rahul Gandhi aane wale hain, Lal Quila pe jhanda phairane wale hain. Koi rok sake to rok' pic.twitter.com/tZd68UeCvM
— ANI (@ANI) November 30, 2018
नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर विवाद पर कहा है, "जब मैं पहले पाकिस्तान गया था और यह बताया था कि उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर का वादा किया है, तो आलोचकों ने मेरा मजाक उड़ाया था। अब वही लोग थूककर चाट रहे हैं, और यू-टर्न ले रहे हैं..."
Navjot Singh Sidhu: When I first went to Pakistan and talked about them promising #KartarpurCorridor, the critics mocked and made fun of me, now the same people are licking their own spit and taking U-turns pic.twitter.com/c23Mlm5uSH
— ANI (@ANI) November 30, 2018
नवजोत सिंह सिद्धू की करतारपुर को लेकर आलोचना
बता दें कि पिछले दिनों करतारपुर गलियारा परियोजना में शामिल होने के लिए सिद्धू आलोचना की गई थी। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कई अन्य पाकिस्तानी नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू की करतारपुर गलियारा परियोजना को साकार करने में “लगातार” किए गए उनके प्रयासों के लिए बुधवार को जमकर प्रशंसा की।
परियोजना के लिए सिद्धू के “योगदान’’ का करतापुर गलियारे पर बनी एक लघु फिल्म में खास तौर पर उल्लेख भी किया गया है। यह फिल्म यहां परियोजना की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम के बाद दिखाई गई।
पाक पीएम इमरान खान ने कहा- सिद्धू, अगर पंजाब में चुनाव लड़े तो जीत जाएंगे
पाक पीएम खान ने करतारपुर गलियारे के लिए पुरजोर प्रयास करने को लेकर सिद्धू की प्रशंसा करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “कल से मैं जो कुछ भी देख रहा हूं, उससे मैं आपको यह बता सकता हूं कि सिद्धू, अगर आप यहां से चुनाव लड़ेंगे खासकर पंजाब में तो आप जीत जाएंगे।”
खान ने कहा कि दृढ़ निश्चय वाले नेता ही दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्ते को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे आशा है कि हमें इसके लिए सिद्धू के प्रधानमंत्री बनने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।"