नवजोत सिद्धू ने प्रदेश के अनुसूचित जाति समुदाय के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: July 31, 2021 00:31 IST2021-07-31T00:31:55+5:302021-07-31T00:31:55+5:30

Navjot Sidhu held a meeting with the Congress leaders of the Scheduled Caste community of the state | नवजोत सिद्धू ने प्रदेश के अनुसूचित जाति समुदाय के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की

नवजोत सिद्धू ने प्रदेश के अनुसूचित जाति समुदाय के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की

चंडीगढ़, 30 जुलाई पंजाब की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से आने वाले प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान मौजूद रहीं मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि दो घंटे चली बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि केवल दलित समुदाय से जुड़े मुद्दों पर ही चर्चा नहीं की गई बल्कि अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत की गई।

वहीं, कुछ विधायकों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ एक अलग बैठक की और अपने विधानसभा क्षेत्रों में जारी विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान मंत्री ब्रह्म मोहिंदर और विधायक सुखपाल खैरा समेत अन्य विधायक उपस्थित रहे।

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विधायकों और पार्टी के अन्य वरिष्ठ साथियों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में जारी विकास कार्यों के बारे में चर्चा को लेकर मुलाकात की। हमारी प्राथमिकता जारी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navjot Sidhu held a meeting with the Congress leaders of the Scheduled Caste community of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे