सुल्तानपुर लोधी (पंजाब), 18 दिसंबर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को ‘राजनीतिक पर्यटक’ करार दिया और कहा कि वह राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 'झूठे' वादों के साथ सामने आए हैं।
सिद्धू ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल को रोजगार के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी और दावा किया कि उन्होंने दिल्ली में आठ लाख नौकरियों का वादा किया था लेकिन केवल 440 नौकरियां दीं।
कांग्रेस के नेता ने कहा, "पंजाब में कहीं भी (मेरे साथ) आओ और बैठो। मुझे दिल्ली में भी बुलाओ। आपके घर बैठेंगे, टीवी चैनल भी लाएंगे। अगर सिद्धू हार गया, तो (मैं) राजनीति छोड़ दूंगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।