भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास किया

By भाषा | Updated: September 8, 2021 00:16 IST2021-09-08T00:16:02+5:302021-09-08T00:16:02+5:30

Navies of India and Australia conduct maneuvers in the South China Sea | भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास किया

भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास किया

नयी दिल्ली, सात सितंबर दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के पनडुब्बी रोधी युद्धपोत आईएनएस किलटान ने ऑस्ट्रेलिया के युद्धपोत एन्जाक के साथ सैन्य अभ्यास किया। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में चीन अपना सैन्य दबदबा बढ़ाने का प्रयास करता रहा है।

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि यह अभ्यास रविवार को किया गया। भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “इंडो पैसिफिक एंडीवर के तहत भारतीय नौसेना के एएसडब्ल्यू कॉर्वेट आईएनएस किलटान ने रॉयल ऑस्ट्रलियन नौसेना के फ्रिगेट एन्जाक के साथ पांच सितंबर को दक्षिण चीन सागर में अभ्यास किया।”

भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में इसी प्रकार का सैन्य अभ्यास पिछले महीने फिलीपीन और वियतनाम के साथ भी किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navies of India and Australia conduct maneuvers in the South China Sea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे