ठाणे, 13 फरवरी नवी मुंबई में सनपाडा पुलिस थाने में तैनात एक परीवीक्षाधीन उप निरीक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एसीबी के अधिकारी शिवराज बेंद्रे ने कहा कि राहुल कोली (29) ने एक दुकानदार और उसके किराएदार के बीच विवाद सुलझाने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की।
अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को जाल बिछाकर कोली को रंगे हाथ पकड़ा गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।