नवी मुंबई पुलिस ने चोरी की कारों की बिक्री में शामिल अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 6, 2021 19:51 IST2021-12-06T19:51:53+5:302021-12-06T19:51:53+5:30

Navi Mumbai Police busts an interstate racket involved in the sale of stolen cars, three arrested | नवी मुंबई पुलिस ने चोरी की कारों की बिक्री में शामिल अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन लोग गिरफ्तार

नवी मुंबई पुलिस ने चोरी की कारों की बिक्री में शामिल अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया, तीन लोग गिरफ्तार

ठाणे, छह दिसंबर नवी मुंबई पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की महंगी कारों की बिक्री में शामिल एक अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने 1.16 करोड़ रुपये की नौ महंगी कारें भी जब्त की हैं।

पुलिस आयुक्त के मुताबिक गिरोह के सदस्य मुंबई, दिल्ली और पुणे से कारों की चोरी करते थे और उन कारों की चेसिस, इंजन नंबर और आरसी बुक के साथ छेड़छाड़ करके ग्राहकों को बेचते थे। आरोपियों ने ग्राहकों को गुमराह करने के लिए उन कारों के ब्योरे का इस्तेमाल किया जिन पर पहले ही बीमा के दावे किए जा चुके थे।

जांच में पता चला कि गिरोह के सदस्यों ने चोरी की कारों की ईसीएम प्रणाली को भी बदल दिया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान दिनेश उमाशंकर गुप्ता (35), फुरखान मजीद शेख (45) और डबलसाब हुसैनब काला उर्फ समीर (36) के रूप में की गयी है। तीनों आरोपी नवी मुंबई और मुंबई के रहने वाले हैं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह कारें नवी मुंबई के पनवेल और राबल, पुणे के चट्टुश्रृंगी तथा दिल्ली के विकास पुरी, अशोक विहार और राजौरी गार्डन इलाकों से चोरी की गई थीं। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navi Mumbai Police busts an interstate racket involved in the sale of stolen cars, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे