कोरोना वायरस नियमों का उल्लंधन करने पर नवी मुंबई के तीन बार पर 50-50 हजार रूपये का जुर्माना
By भाषा | Updated: September 24, 2021 17:17 IST2021-09-24T17:17:52+5:302021-09-24T17:17:52+5:30

कोरोना वायरस नियमों का उल्लंधन करने पर नवी मुंबई के तीन बार पर 50-50 हजार रूपये का जुर्माना
ठाणे, 24 सितंबर नवी मुंबई महानगरपालिका (एनएमसीसी) ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का कथित रूप से उल्लंघन करने को लेकर तीन बार पर 50-50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनएमसीसी के प्रवक्ता महेंद्र कोंडे ने एक बयान मे बताया कि महानगरपालिका के सतर्कता दस्ते ने बृहस्पतिवार को इन तीनों बार एवं रेस्तरां को निर्धारित समय रात बजे के बाद चलते हुए पाया था जिसके बाद उनके विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
कोंडे ने बताया कि उनमें दो बार सीबीडी बेलापुर में हैं जबकि तीसरा कोपराखैराने में है।
एनएमसीसी आयुक्त अभिजीत भांगड़ ने चेतावनी दी है कि यदि इन प्रतिष्ठानों को फिर दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उन्हें एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया जाएगा तथा तीसरी बार नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें कोरोना वायरस संबंधी लॉकडाउन रहने तक बंद रखा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।