नवीन पटनायक ने मणिपुर में असम राइफल्स पर हमले की निंदा की
By भाषा | Updated: November 13, 2021 21:09 IST2021-11-13T21:09:07+5:302021-11-13T21:09:07+5:30

नवीन पटनायक ने मणिपुर में असम राइफल्स पर हमले की निंदा की
भुवनेश्वर, 13 नवंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को मणिपुर में असम राइफल्स के कर्मियों पर ‘‘कायराना’’ उग्रवादी हमले की कड़ी निंदा की।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में ताजा उग्रवादी हिंसा में शनिवार सुबह हुए हमले में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। इस हमले में अर्द्धसैन्य बल के चार कर्मियों की भी मौत हो गई।
पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। बहादुर जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं तथा मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।