केरल में नौसेना अधिकारी की डूबने से मौत

By भाषा | Updated: August 1, 2021 22:19 IST2021-08-01T22:19:21+5:302021-08-01T22:19:21+5:30

Naval officer dies due to drowning in Kerala | केरल में नौसेना अधिकारी की डूबने से मौत

केरल में नौसेना अधिकारी की डूबने से मौत

कोच्चि, एक अगस्त भारतीय नौसेना केरल में कोट्टायम जिला स्थित मर्मला झरना में अपने एक अधिकारी की डूबने से मौत होने की घटना की ‘बोर्ड ऑफ इनक्वायरी’ का आदेश देने जा रही है। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी नौसेना कमान के अधिकारी, 28 वर्षीय लेफ्टिनेंट अभिषेक कुमार झरना के पानी का बहाव अचानक तेज हो जाने पर बह गये। उन्होंने बताया कि स्थानीय बचाव दल ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और उन्हें नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनके माता पिता हैं। उन्होंने बताया कि वह आईएनएस शार्दुल पर अपनी पहली स्टाफ नियुक्ति के लिए महाराष्ट्र से आए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके माता-पिता को घटना की जानकारी दी जा चुकी है और नौसेना बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश देने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naval officer dies due to drowning in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे