कार्बेट में नेचर ट्रेल बर्ड वाचिंग शुरू

By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:15 IST2021-11-17T21:15:04+5:302021-11-17T21:15:04+5:30

Nature Trail bird watching begins in Corbett | कार्बेट में नेचर ट्रेल बर्ड वाचिंग शुरू

कार्बेट में नेचर ट्रेल बर्ड वाचिंग शुरू

कोटद्वार (उत्तराखंड), 17 उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बुधवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में नेचर ट्रेल बर्ड वाचिंग का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर रावत ने कहा कि बर्ड वाचिंग को उत्तराखंड के पर्यटन से पहली बार जोड़ा गया है और आने वाले समय में लैंसडाउन वन प्रभाग और कार्बेट रिजर्व बर्ड वाचिंग के लिए भी जाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्बेट के अन्दर कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पक्षियों की लगभग पाँच सौ प्रजातियां पाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि बर्ड वाचिंग के पर्यटन से जुड़ने से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा। इसके लिए जंगलों से सटे गावों में होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कार्बेट के अंदर भविष्य में शुरू होने वाले टाइगर सफारी से भी लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। रामनगर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कॉर्बेट नेशनल पार्क के कारण उस क्षेत्र में पांच सौ से अधिक होटल खुले हैं जिससे हजारों लोगों को सीधा रोजगार मिला है।

इस मौके पर कालागढ़ वन प्रभाग की वेबसाइट भी शुरू ​की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nature Trail bird watching begins in Corbett

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे