राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2020: आखिर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस? जानिए इसका उद्देश्य और इतिहास

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 2, 2020 06:54 PM2020-03-02T18:54:28+5:302020-03-02T18:54:28+5:30

हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च को बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा दिन या सप्ताह 4 मार्च से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा।

National Safety and Security Day 2020 Objectives, theme, history and significance in hindi | राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2020: आखिर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस? जानिए इसका उद्देश्य और इतिहास

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2020: आखिर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस? जानिए इसका उद्देश्य और इतिहास

भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety and Security Day) 4 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन को अब नेशनल सेफ्टी सप्ताह के रूप में भी मनाया जाने लगा है। हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च को बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा दिन या सप्ताह 4 मार्च से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाना और दुर्घटनाओं को रोकना है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीको से लोगों को अवगत कराया जाता है। इस पूरे सप्ताह में की जाने वाली प्रत्येक गतिविधी का एक मात्र उद्देश्य लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक कर उन्हे सुरक्षा के विभिन्न तरीको से अवगत करना होता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का इतिहास
इस दिन को अस्तित्व में लाने की पहल नेशनल सेफ्टी काउंसिल द्वारा ही की गई थी। इस दिवस को मनाने की शुरुआत 4 मार्च 1972 से की गई थी। इस दिन भारत में नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना हुई थी, इसलिए इस दिन को ही नेशनल सेफ्टी डे के रूप में मनाया जाता है। 

नेशनल सेफ्टी काउंसिल एक स्वशासी निकाय है, जो कि सार्वजनिक सेवा के लिए गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है। इस संगठन की स्थापना साल 1966 में मुंबई सोसायटी अधिनियम के तहत हुई थी, जिसमें आठ हजार सदस्य शामिल थे।

Web Title: National Safety and Security Day 2020 Objectives, theme, history and significance in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे