दस जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत
By भाषा | Updated: July 5, 2021 23:05 IST2021-07-05T23:05:46+5:302021-07-05T23:05:46+5:30

दस जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत
नोएडा, पांच जुलाई जनपद गौतमबुद्धनगर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्ध नगर अशोक कुमार द्धारा सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर के सचिव विकास कुमार वर्मा ने बताया कि 10 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ जनपद गौतमबुद्ध नगर मैं राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर, परिवार अदालत, वाणिज्य अदालत, अदालत मोटर वाहन दुर्घटना के पीठासीन अधिकारी तहसील व समस्त अदालत के अंतर्गत जनपद को अधिक से अधिक वादों को लोक अदालत के लिए चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।