National Games Dhinidhi Desinghu: कौन हैं 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु?, राष्ट्रीय खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतकर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2025 21:12 IST2025-01-29T21:10:57+5:302025-01-29T21:12:09+5:30

National Games Dhinidhi Desinghu: देसिंघु ने महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में दो मिनट और 3.24 सेकंड के खेलों के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

National Games Dhinidhi Desinghu 14-year-old Paris Olympian clinches 3 gold medals in swimming at National Games | National Games Dhinidhi Desinghu: कौन हैं 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु?, राष्ट्रीय खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतकर...

file photo

HighlightsNational Games Dhinidhi Desinghu: तैराक ने इसके अलावा महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई और 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल में भी स्वर्ण पदक जीते। National Games Dhinidhi Desinghu: रिकॉर्ड हशिका रामचंद्र के नाम था, जो उन्होंने गुजरात में 2022 के खेलों के दौरान बनाया था।National Games Dhinidhi Desinghu: महाराष्ट्र की अदिति सतीश हेगड़े (2:09.74) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

National Games Dhinidhi Desinghu: पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी चौदह वर्षीय धीनिधि देसिंघु ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं जबकि कर्नाटक ने अपनी ख्याति के अनुरूप दबदबा बनाकर पांच स्वर्ण और दो रजत पदक अपनी झोली में डालें। पेरिस ओलंपियन श्रीहरि नटराज ने यहां गोलापार में मानसखंड तरणताल में तैराकी प्रतियोगिताओं के शुरुआती दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल और पुरुषों की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीते। देसिंघु ने महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में दो मिनट और 3.24 सेकंड के खेलों के रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

इससे पहले का रिकॉर्ड हशिका रामचंद्र के नाम था, जो उन्होंने गुजरात में 2022 के खेलों के दौरान बनाया था। कर्नाटक की इस तैराक ने इसके अलावा महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई और 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल में भी स्वर्ण पदक जीते। महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल में दिल्ली की भव्या सचदेवा (2:08.68) और महाराष्ट्र की अदिति सतीश हेगड़े (2:09.74) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई में देसिंघु ने 1:03.62 का समय निकाला और दिन में दूसरी बार पोडियम के शीर्ष पर पहुंची। कर्नाटक की ही नायशा शेट्टी (1:04.81) ने रजत जबकि ओडिशा की सृष्टि उपाध्याय (1:05.20) ने कांस्य पदक जीता। देसिंघु ने इसके बाद नीना वेंकटेश, शालिनी आर दीक्षित और लतीशा मंधाना के साथ मिलकर 4:01.58 के समय के साथ कर्नाटक को महिलाओं की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक दिलाया। महाराष्ट्र (4:02.17) और तमिलनाडु (4:08.81) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता।

कर्नाटक ने पुरुषों की 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल में श्रीहरि नटराज, अनीश एस गौड़ा, आकाश मणि और चिनतन एस शेट्टी की टीम के साथ 3:26.26 का समय लेकर राष्ट्रीय खेलों का नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु (3:29.92) और गुजरात (3:32.23) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किया।

नटराज ने पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 1:50.57 का समय लेकर दिन का अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। कर्नाटक के उनके साथी अनीश एस गौड़ा (1:52.42) और केरल के अनुभवी तैराक साजन प्रकाश (1:53.73) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

दिन की एकमात्र तैराकी स्पर्धा जिसमें कर्नाटक ने स्वर्ण नहीं जीता वह पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई थी जिसमें तमिलनाडु के बेनेडिक्शन रोहित ने 53.89 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। महाराष्ट्र के मिहिर अम्ब्रे (54.24) दूसरे स्थान पर रहे जबकि साजन प्रकाश (54.52) ने दिन का अपना दूसरा कांस्य पदक जीता।

Web Title: National Games Dhinidhi Desinghu 14-year-old Paris Olympian clinches 3 gold medals in swimming at National Games

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे