नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किये जाने वाले बयान का स्वागत किया

By भाषा | Updated: February 13, 2021 23:57 IST2021-02-13T23:57:40+5:302021-02-13T23:57:40+5:30

National Conference welcomed statement to restore full state status to Jammu and Kashmir | नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किये जाने वाले बयान का स्वागत किया

नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किये जाने वाले बयान का स्वागत किया

जम्मू, 13 फरवरी नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किये जाने के बारे में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का शनिवार को स्वागत किया और कहा कि यह लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये उठाया जाने वाला कदम होगा।

राणा ने शनिवार शाम पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, ''हम जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किये जाने के बारे में दिये गए गृह मंत्री के बयान का स्वागत करते हैं। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिये। सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर जम्मू-कश्मीर को इसकी पहचान वापस दिलाने की दिशा में काम करना याहिये।''

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में कहा कि उपयुक्त समय पर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जम्मू कश्मीर के लोगों से वादा करता हूं कि इस केन्द्र शासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा निश्चित रूप से दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Conference welcomed statement to restore full state status to Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे