नेशनल कॉन्फ्रेंस ने परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से इंकार किया

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:31 IST2021-12-20T18:31:34+5:302021-12-20T18:31:34+5:30

National Conference refuses to sign draft report of Delimitation Commission | नेशनल कॉन्फ्रेंस ने परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से इंकार किया

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से इंकार किया

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को लेकर गठित परिसीमन आयोग की मौजूदा मसौदा रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेगी।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने आयोग द्वारा जम्मू के लिए छह अतिरिक्त विधानसभा सीटें और कश्मीर के लिए एक अतिरिक्त सीट प्रस्तावित किए जाने के बाद यह घोषणा की।

उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता वाले आयोग ने सोमवार को यहां दूसरी बार बैठक की। आयोग ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 16 सीटें आरक्षित किए जाने का भी प्रस्ताव रखा है।

बैठक के कुछ घंटों बाद नेकां ने प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के मीडिया में दिये उस बयान को ''दुर्भावनापूर्ण'' करार दिया जिसमें सिंह ने कहा था कि आयोग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ''संतुष्ट'' है।

पार्टी ने ट्विटर पर कहा, '' दुर्भावनापूर्ण इरादे से तथ्यों को गलत तरीके से और तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा। बेहद भ्रामक बयान। हमने परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट पर असंतोष जताया है, जिसमें सीट बंटवारे की प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण है। पार्टी इस रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Conference refuses to sign draft report of Delimitation Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे