नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल रहीम राठेर के बेटे हिलाल राठेर पीपुल्स कांफ्रेंस में शामिल
By भाषा | Updated: October 16, 2021 17:40 IST2021-10-16T17:40:37+5:302021-10-16T17:40:37+5:30

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल रहीम राठेर के बेटे हिलाल राठेर पीपुल्स कांफ्रेंस में शामिल
श्रीनगर, 16 अक्टूबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता अब्दुल रहीम राठेर के बेटे हिलाल राठेर शनिवार को जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए।
राठेर जम्मू-कश्मीर बैंक से ऋण लेने के एक मामले में जमानत पर बाहर हैं। वह पार्टी अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन की मौजूदगी में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए। इस फैसले के बारे में अपने पिता से सलाह लेने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनका अपना निर्णय है।
उनसे जब पूछा गया कि वह नेशनल कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं शामिल हुए तो उन्होंने कहा कि वह ‘नकारात्मक राजनीति’ नहीं बल्कि ‘सकारात्मक राजनीति’ करना चाहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।