राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने ‘पीएम-युवा मेंटरशिप योजना‘ के तहत 75 लेखकों का चयन किया

By भाषा | Updated: December 25, 2021 19:56 IST2021-12-25T19:56:54+5:302021-12-25T19:56:54+5:30

National Book Trust selects 75 authors under 'PM-Yuva Mentorship Scheme' | राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने ‘पीएम-युवा मेंटरशिप योजना‘ के तहत 75 लेखकों का चयन किया

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने ‘पीएम-युवा मेंटरशिप योजना‘ के तहत 75 लेखकों का चयन किया

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने ‘पीएम-युवा मेंटरशिप’ योजना के तहत 75 लेखकों का चयन किया है। इन लेखकों को छह महीने तक हर माह 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी तथा उनकी पुस्तक के सफल प्रकाशन पर 10 फीसदी की रॉयल्टी भी अदा की जाएगी।

न्यास की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत इस साल जून-जुलाई में 'भारत का राष्ट्रीय आंदोलन' विषय पर अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

बयान में कहा गया है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रवृत्ति एवं परामर्श योजना के लिए 30 वर्ष से कम आयु के 75 लेखकों का चयन किया गया है।

बयान के मुताबिक, “चयनित 75 लेखकों में से 38 पुरुष और 37 महिलाएं हैं। इसके अलावा, दो 15 वर्ष से कम आयु के हैं, जबकि 15-20 वर्ष के आयु वर्ग में 16 लेखक हैं, 21-25 वर्ष के आयु वर्ग में 32 लेखक हैं और 25 लेखक 26-30 वर्ष के आयु वर्ग में हैं।”

बयान में कहा गया है कि चयनित लेखकों को छह महीने की मेंटरशिप दी जाएगी जिसमें उन्हें प्रख्यात लेखकों और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की संपादकीय टीम के मार्गदर्शन में अनुसंधान और संपादकीय सहायता प्रदान की जाएगी।

बयान में कहा गया है इन लेखकों को छह महीने तक हर माह 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी तथा उनकी पुस्तक के सफल प्रकाशन पर 10 फीसदी की रॉयल्टी भी अदा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Book Trust selects 75 authors under 'PM-Yuva Mentorship Scheme'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे