राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक पर हमला, आरएसएस का स्वयंसेवक गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 26, 2019 05:03 AM2019-01-26T05:03:06+5:302019-01-26T05:03:06+5:30

निर्देशक द्वारा कुछ ही दिन पहले एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने के बाद उन पर यह हमला हुआ है।

National award-winning film director attacked, RSS volunteer arrested | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक पर हमला, आरएसएस का स्वयंसेवक गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म निर्देशक प्रियनंदन पर शुक्रवार को पास के एक स्थान पर कथित तौर पर गोबर फेंका गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

निर्देशक द्वारा कुछ ही दिन पहले एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने के बाद उन पर यह हमला हुआ है। दरअसल, उन्होंने अपने पोस्ट में भगवान अयप्पा पर कुछ टिप्पणी की थी। 

प्रियनंदन द्वारा एक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और आरएसएस के एक स्वयंसेवक को हमले के कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले प्रियनंदन ने कहा था कि उन्हें संदेह है कि इस घटना में भाजपा - आरएसएस का हाथ हो सकता है। 

हालांकि, भाजपा ने इस हमले में अपनी किसी तरह की भूमिका होने से इनकार किया है। निर्देशक ने कहा कि यह घटना सुबह नौ बजे हुई, जब वह त्रिशूर जिले में चेरपु स्थित अपने घर से बाहर निकले थे। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसे ही मैं अपने घर से निकला, एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आया और मेरे चेहरे और सिर पर वार किया तथा मेरे ऊपर गोबर डाल दिया।’’  केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस घटना की निंदा की है। 

विजयन ने कहा कि यह हमला निर्देशक की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हुआ है।

Web Title: National award-winning film director attacked, RSS volunteer arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :RSSआरएसएस