नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, वेंटिलेटर पर 22 मरीजों की मौत, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 21, 2021 16:05 IST2021-04-21T15:06:23+5:302021-04-21T16:05:20+5:30
नासिक ऑक्सीजन टैंकर गैस रिसाव पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि जो हुआ वह भयानक है। मेरी मांग है कि जरूरत पड़ने पर अन्य मरीजों की मदद की जाए।

टोपे ने कहा, ‘‘जांच पूरी हो जाने के बाद हम बाद में एक बयान जारी करेंगे।’’
नासिकः महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा हो गया। नासिक जिलाधिकारी सूरज मंधारे ने कहा कि अस्पताल में रिसाव के बाद ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने की वजह से 22 रोगियों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र के नासिक में कोविड-19 रोगियों के एक अस्पताल में बुधवार को भंडारण संयंत्र से लीकेज के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से कम से कम 22 मरीजों की मृत्यु हो गयी। जिलाधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मौजूदा जानकारी के अनुसार जाकिर हुसैन निगम अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से 22 लोगों की मृत्यु हो गयी।
डीएम ने कहा कि मामले की जांच जारी
ये रोगी वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर थे। ऑक्सीजन आपूर्ति टैंक में लीकेज के बाद आपूर्ति बाधित हो गयी।’’ मंधारे ने कहा कि नगर निगम ने तत्काल दूसरी जगहों से ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर लगाये हैं जहां ऑक्सीजन की जरूरत अपेक्षाकृत कम थी। डीएम ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
बुधवार को यहां जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक कर गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। नासिक के इस दर्दनाक हादसे में 22 मरीजों की मौत हो गई है। एफडीए मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगाने ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम एक विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने जांच का आदेश दिया है। जो जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
Maharashtra | 22 people have died in Nashik oxygen tanker leak incident till now, confirms Nashik DM pic.twitter.com/K0N21BEsHT
— ANI (@ANI) April 21, 2021
उन्होंने कहा कि इसका कारण एक टैंक से ऑक्सीजन रिसाव हो सकता है। टोपे ने इस घटना की जांच कराने की घोषणा की। इन कोविड-19 मरीजों का नासिक नगर निगम द्वारा संचालित एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था।
As per today's demand, we have sufficient Remdesivir, only challenge is that of distribution. So I appeal to doctors to use Oxygen & Remdesivir properly. Maharashtra is currently producing 1250 tons of liquid oxygen, it'll be used for 100% medical use only: Maharashtra Health Min pic.twitter.com/FsriZtt1oW
— ANI (@ANI) April 21, 2021
उस टैंक से रिसाव देखा गया जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी। माना जा रहा है कि बाधित आपूर्ति के कारण अस्पताल में 11 रोगियों की मौत हो गयी।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले की गहन जांच करेगी। टोपे ने कहा, ‘‘जांच पूरी हो जाने के बाद हम बाद में एक बयान जारी करेंगे।’’
Due to the valves leakage of the tanker in Nashik, there was massive Oxygen leakage. There must definitely have been an impact on the hospital it was going to but I'm yet to gather more information. We'll issue a press note after gathering more information: Maharashtra Health Min pic.twitter.com/E1mYVCicc8
— ANI (@ANI) April 21, 2021
टैंक से ऑक्सीजन का कथित तौर पर रिसाव होने का एक वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ मृत कोरोना मरीजों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि "ऑक्सीजन की कम आपूर्ति" के कारण ये मौतें हुयीं।
हाल ही में शहडोल जिले के एक सरकारी अस्पताल में कथित रूप से चिकित्सकीय ऑक्सीजन आपूर्ति का दबाव कम हो जाने से कोविड-19 सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में छह मरीजों की मौत हो गई। यह घटना शहडोल जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में शनिवार-रविवार की बीच रात को हुई।