नासिक में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,338 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: March 25, 2021 00:29 IST2021-03-25T00:29:26+5:302021-03-25T00:29:26+5:30

नासिक में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,338 नए मामले सामने आए
नासिक, 24 मार्च महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,338 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,56,899 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि नासिक में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के चलते 15 और रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या 2,262 हो गई है।
उन्होंने कहा कि अब तक कुल 1,36,315 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 2,224 लोग बुधवार को ठीक हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।