Video: राहुल गांधी को भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने बताया इच्छाधारी चुनावी हिंदू, कहा- चुनाव आते ही जाने लगते हैं मंदिर

By मनाली रस्तोगी | Published: September 6, 2022 02:00 PM2022-09-06T14:00:46+5:302022-09-06T14:02:53+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इच्छाधारी चुनावी हिंदू बताया और कहा कि वो चुनाव आते ही मंदिर जाने लगते हैं।

Narottam Mishra lashes out at Rahul Gandhi says he is ichhadhari chunavi Hindu | Video: राहुल गांधी को भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने बताया इच्छाधारी चुनावी हिंदू, कहा- चुनाव आते ही जाने लगते हैं मंदिर

Video: राहुल गांधी को भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने बताया इच्छाधारी चुनावी हिंदू, कहा- चुनाव आते ही जाने लगते हैं मंदिर

Highlightsनरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इच्छाधारी चुनावी हिंदू बताया।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तभी धार्मिक स्थलों का दौरा करते हैं जब चुनाव करीब होते हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें इच्छाधारी चुनावी हिंदू बताया। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि वायनाड के सांसद तभी धार्मिक स्थलों का दौरा करते हैं जब चुनाव करीब होते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता के हाल ही में गुजरात में किसानों को 3 लाख रुपए तक के कर्ज माफी के चुनावी वादे का भी विरोध किया।

मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "राहुल जी इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं। चुनाव आते ही वह मंदिर-मंदिर जाने लगते हैं।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट के जरिए कहा कि चुनाव आने पर राहुल जी सिर्फ झूठे चुनावी वादे करते हैं और इस बात को गुजरात के साथ पूरे देश की जनता अच्छी तरह जानती है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने 10 दिनों में किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का झूठा वादा किया था।

गांधी ने सोमवार को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर 'परिवर्तन संकल्प रैली' में कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी पार्टी ने सरकार बनाई तो गुजरात में किसानों को 3 लाख रुपए तक की कर्ज माफी, 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर, 3300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं।

Web Title: Narottam Mishra lashes out at Rahul Gandhi says he is ichhadhari chunavi Hindu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे