पीएम मोदी देश के 1 करोड़ किसानों के बैंक खाते में आज जमा करेंगे दो-दो हजार रुपये, इन्हें मिलेगा फायदा

By भाषा | Updated: February 24, 2019 09:13 IST2019-02-24T09:13:43+5:302019-02-24T09:13:43+5:30

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूपी और कर्नाटक सहित 14 राज्यों के 1 करोड़ किसानों के अकाउंट में 24 फरवरी को राशि भेजी जाएगी।

narendra modi to launch pm kisan scheme 2000 rupees to be transferred | पीएम मोदी देश के 1 करोड़ किसानों के बैंक खाते में आज जमा करेंगे दो-दो हजार रुपये, इन्हें मिलेगा फायदा

पीएम मोदी देश के 1 करोड़ किसानों के बैंक खाते में आज जमा करेंगे दो-दो हजार रुपये, इन्हें मिलेगा फायदा

देश के किसानों के बैंक खातों में रविवार को दो-दो हजार रुपये जमा हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस काम की शुरूआत के साथ ही किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना को प्रारंभ करेंगे। इस योजना की घोषणा करते हुए सरकार ने 2019-20 के अंतरिम बजट में 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपये सहायता राशि देने का वादा किया था। 

75 हजार करोड़ रुपये की इस योजना के पहले चरण में आज 1 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये जमा किए जाएंगे। कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में अन्य 1 करोड़ किसानों को पैसा भेजा जाएगा। 

पीएम-किसान योजना के तहत देश के 12 करोड़ छोटे और मझोले किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया गया है। यह राशि 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य जमीन वाले किसानों को तीन किश्तों में भेजी जानी है। 

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से आज जारी एक बयान में कहा गया, 'छोटे और मझोले किसानों को इनकम सपोर्ट सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को प्रारंभ कर रही है। 

कितनों को मिलेगा लाभ? 

मंत्रालय ने बयान में यह नहीं बताया है कि रविवार को कितने किसानों को 2 हजार रुपये की पहली किश्त दी जाएगी, हालांकि वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूपी और कर्नाटक सहित 14 राज्यों के 1 करोड़ किसानों के अकाउंट में 24 फरवरी को राशि भेजी जाएगी। 

28 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के अन्य 1 करोड़ लाभार्थियों को पहली किश्त अगले 2-3 दिनों में मिल जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि राशि सीधे लाभार्थी किसानों के खातों में डाली जाएगी।

English summary :
Two thousand rupees will be deposited in the bank accounts of farmers of the country on Sunday. With the Prime Minister Narendra Modi will start the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme from Gorakhpur in Uttar Pradesh . Announcing this scheme, the Central government had promised to give an amount of Rs 6,000 a year to the farmers of agricultural land up to 2 hectare in the interim budget of 2019-20.


Web Title: narendra modi to launch pm kisan scheme 2000 rupees to be transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे