नरेंद्र मोदी ने मन की बात में किया ऐलान, कल करेंगे नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन

By विनीत कुमार | Published: February 24, 2019 12:19 PM2019-02-24T12:19:08+5:302019-02-24T12:19:08+5:30

सरकार ने साल 2015 में नेशनल वॉर म्यूजियम और नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने को मंजूरी दी थी।

narendra modi to innaugrate national war memorial 25th february | नरेंद्र मोदी ने मन की बात में किया ऐलान, कल करेंगे नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन

नरेंद्र मोदी ने मन की बात में किया ऐलान, कल करेंगे नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (25 फरवरी) को नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम में इसका जिक्र किया। यह मेमोरियल आजादी के बाद के उन करीब 22, 500 से ज्यादा  सैनिकों की याद में बनाया गया है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताय़ा गया है कि पीएम मोदी सैन्य परंपराओं के अनुसार होने वाले औपचारिक कार्यक्रम में इस वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। 

दिल्ली के इंडिया गेट के पास मौजूद वॉर मेमोरियल करीब 40 एकड़ में फैला है। यह मेमोरिल मुख्य तौर पर भारत-पाक युद्ध (1947, 1965, 1971, 1999), भारत-चीन युद्ध (1962) में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को समर्पित है। इस मेमोरियल में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के नाम एक दीवार पर सुनहरो अक्षरों में लिखे गये हैं।

सरकार ने साल 2015 में नेशनल वॉर म्यूजियम और नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने को मंजूरी दी थी। बता दें कि इंडिया गेट भी एक वॉर मेमोरियल ही है जिसे ब्रिटिश राज में बनाया गया था। यह पहले विश्व युद्ध (1914-18) और तीसरे एंग्लो अफगान वार (1919) में शहीद होने वाले सैनिकों की याद में बनाया गया था।

Web Title: narendra modi to innaugrate national war memorial 25th february

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे