पीएम मोदी का आरोप, आईएनएस विराट का इस्तेमाल गांधी परिवार ने 'निजी टैक्सी' की तरह किया

By भाषा | Updated: May 9, 2019 09:34 IST2019-05-09T09:34:47+5:302019-05-09T09:34:47+5:30

पीएम मोदी ने कहा, 'क्या यह कभी कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख युद्धपोत का इस्तेमाल निजी अवकाश के लिए एक टैक्सी की तरह किया जाए ?'

narendra modi says rajiv gandhi used ins viraat as taxi for vacation | पीएम मोदी का आरोप, आईएनएस विराट का इस्तेमाल गांधी परिवार ने 'निजी टैक्सी' की तरह किया

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी की दिल्ली की रैली में गांधी परिवार पर किया बड़ा हमलापीएम मोदी का दावा- आईएनएस विराट का मार्ग बदल कर गांधी परिवार को लेने के लिए द्वीप पर भेजा गयाराजीव गांधी के साथ उनके ससुराल के लोग भी थे जो इटली से आये थे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत आईएनएस विराट का उपयोग 'निजी टैक्सी' के रूप में करता था। इससे पहले भी मोदी ने राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ करार दिया था। 

राजधानी में सात संसदीय सीटों के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव से पहले यहां अपनी पहली रैली में मोदी ने कांग्रेस से सवाल किया कि जिस नेता के नाम से वे वोट मांगते हैं, जब उनके 'कुकृत्यों' को बेनकाब किया जाता है तो वे क्यों सुलग जाते हैं? आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने (आप) टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया और राष्ट्रीय राजधानी में शासन का नाकामपंथी मॉडल लेकर आए। वह रामलीला मैदान में दिल्ली में 2019 की पहली चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। 

पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सातों सीटों के भाजपा के उम्मीदवार भी थे। मोदी ने अपने भाषण में प्रदूषण नियंत्रण से लेकर यमुना नदी की सफाई, आतंकवाद से मजबूती से निपटने और मध्यम वर्ग के लिए रियायत के अलावा आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के उपायों पर अपनी सरकार की नीति सहित कई मुद्दों को छुआ। 

उन्होंने दावा कि उन्होंने लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है। उन्होंने कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। मोदी ने इससे पहले राजीव गांधी पर आरोप लगाया था कि उनका अंत ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ के रूप में हुआ। 

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राजीव गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार और नौसेना ने उनके परिवार एवं ससुराल पक्ष की मेजबानी की और उनकी सेवा में एक हेलीकाप्टर को भी लगाया गया। मोदी ने कहा, 'आईएनएस विराट का इस्तेमाल एक निजी टैक्सी की तरह करके इसका अपमान किया गया। यह तब हुआ जब राजीव गांधी एवं उनका परिवार 10 दिनों की छुट्टी पर गये हुए थे। आईएनएस विराट को हमारी समुद्री सीमा की रक्षा के लिए तैनात किया गया था, किन्तु इसका मार्ग बदल कर गांधी परिवार को लेने के लिए भेजा गया जो अवकाश मना रहा था।' 

पीएम मोदी ने यह भी दावा किया कि गांधी परिवार को लेने के बाद आईएनएस विराट द्वीप पर 10 दिनों तक खड़ा रहा। मोदी ने सवाल किया, 'राजीव गांधी के साथ उनके ससुराल के लोग भी थे जो इटली से आये थे। सवाल यह है कि क्या विदेशियों को एक युद्धपोत पर ले जाकर देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया गया?' 

मोदी ने कहा, 'क्या यह कभी कल्पना की जा सकती है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख युद्धपोत का इस्तेमाल निजी अवकाश के लिए एक टैक्सी की तरह किया जाए ?' 

विमान वाहक आईएनएस विराट को भारतीय नौसेना में 1987 में सेवा में लिया गया था। करीब 30 वर्ष तक सेवा में रहने के बाद 2016 में इसे सेवा से अलग किया गया। मोदी ने पाकिस्तान के अंदर बालाकोट पर हवाई हमलों की ओर सीधे तौर पर इशारा करते हुये कहा कि उनकी सरकार में यह नया हिन्दुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन उकसाये जाने पर जोरदार प्रहार करने में संकोच भी नहीं करता है। 

उन्होंने कहा, 'यह नया हिंदुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ता भी नहीं है... घर में घुस के मारता है।' 

पीएम ने कहा कि पांच साल में, सुरक्षाकर्मियों ने देश में कई दुर्घटनाओं को रोका है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार में मसूद अजहर को एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया, जिसे पहले एक असंभव कार्य माना जाता था। उन्होंने कहा कि चार मॉडल हैं - 'नामपंथी' (वंशवादी राजनीति), 'वामपंथी' (वाम राजनीति) और 'दमनपंथी' (गुंडागर्दी) और 'विकासपंथी' (विकास में विश्वास रखने की राजनीति), लेकिन दिल्ली एकमात्र राज्य है जहां हमने पांचवें मॉडल को देखा है। दिल्ली ने 'नाकामपंथी' (प्रदर्शनहीनता व बहानेबाजी की राजनीति) देखा है जिसने अराजकता पैदा की और देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया। 

‘आप’ का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, 'दिल्ली शासन का नाकामपंथी मॉडल देख रही है। लोग यहां देश बदलने आए थे लेकिन खुद बदल गए। उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन दिया और भारत के दुश्मनों को मजबूत किया।'

आप सरकार के संदर्भ में ‘‘नाकामपंथी’’ की व्याख्या करते हुए मोदी ने कहा कि इसका मतलब है दिल्ली के अस्पतालों में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को अनुमति नहीं देना। उन्होंने कहा कि इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कर भाजपा ने दिल्ली में प्रदूषण और जाम घटाया। उन्होंने कहा, ‘‘महंगाई हमेशा महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा थी, लेकिन अब विपक्ष इस पर सरकार को नहीं घेर पाता है।' 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी नेताओं ने 1984 से 89 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे दिवंगत राजीव गांधी पर प्रहार करने के लिए मोदी पर हमला बोला है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ‘न्याय’ के बारे में बात करती है, लेकिन यह पूछा जाना चाहिए कि 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को न्याय कौन देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया है।

Web Title: narendra modi says rajiv gandhi used ins viraat as taxi for vacation