Zomato results: 175 करोड़ रुपये शुद्ध कमाई, ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो की बल्ले-बल्ले!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2024 03:45 PM2024-05-13T15:45:42+5:302024-05-13T15:46:36+5:30

Zomato results: वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 12,114 करोड़ रुपये रही।

Zomato results Q4 Net profit Rs 175 crore success food delivery company Zomato taking online orders versus loss of ₹189 crore YoY shares down 2% | Zomato results: 175 करोड़ रुपये शुद्ध कमाई, ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो की बल्ले-बल्ले!

file photo

Highlightsकंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3,562 करोड़ रुपये रही।एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये था।जोमैटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

Zomato results: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही 175 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। जोमैटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 3,562 करोड़ रुपये रही। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये था।

मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,636 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,431 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 351 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 12,114 करोड़ रुपये रही।

वरुण बेवरेजेज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 547.98 करोड़ रुपये

पेप्सिको की फ्रेंचाइजी पार्टनर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 547.98 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 438.57 करोड़ रुपये था। वरुण बेवरेजेज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहली तिमाही में परिचालन आय 4,397.98 करोड़ रुपये रही।

जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,952.59 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कुल खर्च 3,609.76 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल समान तिमाही में 3,329.7 करोड़ रुपये था। वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि कंपनी का साल की पहली तिमाही में समग्र परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन काफी मजबूत रहा। कंपनी एक जनवरी से 31 दिसंबर तक के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

एमिरेट्स  को 2023 में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ

विमानन कंपनी एमिरेट्स ने 2023 में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया। दुबई सरकार के स्वामित्व वाली एमिरेट्स ने सोमवार को बताया, ‘‘ 2023 में 33 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व दर्ज किया। 2022 में राजस्व 29.3 अरब अमेरिकी डॉलर और लाभ 2.9 अरब अमेरिकी डॉलर था। ’’ एयरलाइन ने वित्त वर्ष 2023 में 5.19 करोड़ यात्रियों को सेवाएं दीं, 2022 मे यह संख्या 4.36 करोड़ थी।

विमानन कंपनी एक जनवरी से 31 दिसंबर तक के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। एमिरेट्स के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमने दुनिया भर में पूरे वर्ष हवाई परिवहन तथा यात्रा संबंधी सेवाओं की उच्च मांग देखी। हम ग्राहकों की मांग पूरी करने में सक्षम रहे और हमने जबरदस्त परिणाम हासिल किए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने उत्पादों तथा सेवाओं में निरंतर निवेश... मजबूत साझेदारी बनाने आदि का लाभ उठा रहे हैं।’’

Web Title: Zomato results Q4 Net profit Rs 175 crore success food delivery company Zomato taking online orders versus loss of ₹189 crore YoY shares down 2%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे