'मेड इन चाइना' वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, 'सरदार पटेल के लिए राहुल गांधी के मन में नफरत, जूतों से की तुलना'

By पल्लवी कुमारी | Published: September 29, 2018 06:34 PM2018-09-29T18:34:01+5:302018-09-29T18:34:01+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की थी। जूतों से कर  

Narendra Modi hits to Rahul Gandhi's 'Made In China' statement on Sardar Patel's statue | 'मेड इन चाइना' वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, 'सरदार पटेल के लिए राहुल गांधी के मन में नफरत, जूतों से की तुलना'

'मेड इन चाइना' वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, 'सरदार पटेल के लिए राहुल गांधी के मन में नफरत, जूतों से की तुलना'

नई दिल्ली, 29 सितंबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए 27 सितंबर को बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम नरेन्द्र सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति गुजरात में स्थापित करेंगे, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि लौहपुरूष की मूर्ति पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा होगा, क्योंकि इसका निर्माण चीन कर रहा है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के अंदर कुछ ज्यादा ही सरदार पटेल के लिए नफरत है। पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी के 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में  अपनी बात रखी। 

पीएम मोदी ने कहा, ''दुनिया का सबसे बड़ी प्रतिमा, सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति, अब सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रति उनकी इतनी-इतनी नफरत, उन्होंने बता दिया मेड इन चाइना है। और दुर्भाग्य की बात तो यह है कि मैंने एक एएनआई का ट्वीट देखा, एक तरफ सरदार पटेल की प्रतिमा चाइना मेड और दूसरी तरह चाइनीज जूतों को देखते हैं। क्या सरदार पटेल का हम जूतों के सहारा लेकर करेंगे। राहुल गांधी अपनी झूठ को छुपाने के लिए बेशर्मी का सहारा ले रहे हैं। इतने सालों तक सत्ता में रहने के बाद में भी इन्होंने सरदार साहब को याद तक नहीं किया।''

आप भी देखें पूरा वीडियो 



 

राहुल गांधी का पढ़ें पूरा बयान 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा,  प्धानमंत्री कहते हैं कि हम सरदार पटेल की मूर्ति गुजरात में स्थापित करेंगे, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि लौहपुरूष की मूर्ति पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा होगा, क्योंकि इसका निर्माण चीन कर रहा है। उन्होने कहा कि यह राष्ट्रभक्त, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी और देश का निर्माण करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है।' राहुल का कहना था, मुझे अफसोस है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पीछे लिखा होगा मेड इन चाइना। मैं चाहता हूं कि आपके फोन के पीछे, आपकी शर्ट के पीछे और जूते के नीचे मेड इन मध्‍य प्रदेश लिखा जाए। हम चाहते हैं कि मेड इन इंडिया लिखा जाए, हम चाहते हैं कि मेड बाई एचएएल लिखा जाए। 

सोशल मीडिया पर राहुल का बना था मजाक

राहुल गांधी का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। ट्विटर 28 सितंबर को पूरे दिन 'मेड इन अमेठी' हैशटैग  (#MadeInAmethi) ट्रेंड में रहा है। इस हैशटैग के साथ लोगों ने बहुत फनी कमेंट किए हैं। वो भी ऐसे-ऐसे मजेदार कमेंट, जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। बता दें कि  'मेड इन अमेठी'  ट्रेंड इसलिए हुआ क्योंकि राहुल गांधी वहां से सांसद हैं। अमेठी कांग्रेस की परम्परागत सीट है।
 

Web Title: Narendra Modi hits to Rahul Gandhi's 'Made In China' statement on Sardar Patel's statue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे