मोदी सरकार 6 और एयरपोर्ट का करेगी निजीकरण! अडाणी ग्रुप को मिल सकता इन सभी का प्रबंधन: रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 30, 2019 19:59 IST2019-10-30T19:59:20+5:302019-10-30T19:59:20+5:30

AAI ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने अब तक 20 से 25 एयरपोर्ट की पहचान की है जिसके निजीकरण का सरकार विचार कर रही है और अभी जिनकी देखरेख एएआई द्वारा की जाती है

Narendra Modi govt may privatise six more airports where Adani may get all media report | मोदी सरकार 6 और एयरपोर्ट का करेगी निजीकरण! अडाणी ग्रुप को मिल सकता इन सभी का प्रबंधन: रिपोर्ट

मोदी सरकार 6 और एयरपोर्ट का करेगी निजीकरण! अडाणी ग्रुप को मिल सकता इन सभी का प्रबंधन: रिपोर्ट

Highlightsएक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार और 6 एयरपोर्ट के निजीकरण पर विचार कर रही हैभुवनेश्वर, वाराणसी, इंदौर, त्रिची, अमृतसर और रायपुर के निजीकरण पर विचार

एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार और 6 एयरपोर्ट के निजीकरण पर विचार कर रही है। दूसरे चरण में जिन 6 एयरपोर्ट के निजीकरण पर विचार हो रहा है, उसमें भुवनेश्वर, वाराणसी, इंदौर, त्रिची, अमृतसर और रायपुर हैं। नेशनल हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार संभव है कि सभी एयरपोर्ट अडाणी ग्रुप को मिल जाएं।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अडाणी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने वित्त मंत्रालय से मिले सुझाव को किनारे कर दिया।

वित्त मंत्रालय ने सिफारिश की थी कि किसी भी कंपनी या कॉरपोरेट हाउस को दो एयरपोर्ट से ज्यादा नहीं दिये जाएं। हालांकि, अखबार की रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार अडाणी ग्रुप को 'निविदा' जीतने देने के लिए इस सुझाव दरकिनार करने की योजना बना रही है।

सूत्रों के अनुसार इस संबंध में ड्राफ्ट नोट संबंधित मंत्रियों को पहले ही भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में कैबिनेट से इसे मंजूरी भी मिल जाएगी। साथ ही जनवरी-2020 तक ये प्रस्ताव पूरा हो जाएगा।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने अब तक 20 से 25 एयरपोर्ट की पहचान की है जिसके निजीकरण का सरकार विचार कर रही है और अभी जिनकी देखरेख एएआई द्वारा की जाती है बहरहाल, अगर अडाणी ग्रुप को 6 एयरपोर्ट की कमान मिल जाता है तो वह भारत में एयरपोर्ट के प्रबंधन और संचालन वाली सबसे बड़ा ग्रुप हो जाएगा।

इसी साल फरवरी में निविदा प्रक्रिया से छह एयरपोर्ट- अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मैंगलोर को अडाणी ग्रुप को दिया गया था। इन सभी को लीज के आधार पर 50 साल के लिए अडाणी ग्रुप को दिये गये हैं। 

Web Title: Narendra Modi govt may privatise six more airports where Adani may get all media report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे