लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार के पास प्रवासी मजदूरों की मौत व किसानों की आत्महत्या के आंकड़े नहीं

By अनुराग आनंद | Updated: September 22, 2020 07:28 IST

एक सांसद ने सरकार से किसानों की आत्महत्या को लेकर सवाल पूछा तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि किसानों की आत्महत्या से जुड़े आंकड़े सरकार के पास नहीं हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों, उत्पादकों एवं खेतिहर मजदूरों द्वारा आत्महत्या का ‘शून्य’ आंकड़ा होने की बात कही है।एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में 10,281 किसानों ने किसानों ने आत्महत्या की थीं। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के नौकरी गंवाने और मौत का कोई सटीक आंकड़ा उसके पास मौजूद नहीं है।

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद के दोनों सदन से कृषि संबंधी दो विधेयकों को पास करा लिया है। दोनों विधेयक के पास होते ही अब विपक्ष के साथ ही साथ देश भर के किसान सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि सरकार धीरे-धीरे एमएसपी व्यवस्था को समाप्त करने के लिए यह कदम उठा रही है। वहीं, नरेंद्र मोदी सरकार समय के साथ इसे कृषि में बड़ा बदलाव बता रही है।

इस बीच सदन में जब एक सांसद ने सरकार से किसानों की आत्महत्या को लेकर सवाल पूछा तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि किसानों की आत्महत्या से जुड़े आंकड़े सरकार के पास नहीं हैं।

इससे पहले केंद्र सरकार ने एक सवाल के जवाब में लॉकडाउन के दौरान विभिन्न वजहों से घर जाते समय प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में कहा था कि केंद्र सरकार के पास ये आंकड़े नहीं हैं। 

किसानों, उत्पादकों एवं खेतिहर मजदूरों द्वारा आत्महत्या का आंकड़ा ‘शून्य’: सरकार

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का जिक्र करते हुए सदन को सूचित किया कि कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने विभिन्न प्रकार से पुष्टि किये जाने के बाद किसानों, उत्पादकों एवं खेतिहर मजदूरों द्वारा आत्महत्या का ‘शून्य’ आंकड़ा होने की बात कही है जबकि अन्य पेशों में कार्यरत लोगों द्वारा आत्महत्या की घटनाओं की सूचना मिली है।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इस कमी के कारण, कृषि क्षेत्र में आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई राष्ट्रीय आंकड़ा पुष्ट नहीं है और इसे अलग से प्रकाशित नहीं किया गया।’’ केंद्र ने कहा कि राज्य ये आंकड़े केंद्र सरकार को नहीं भेज रही है।

आकस्मिक मृत्यु और आत्महत्याओं के नवीनतम राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में 10,281 किसानों ने किसानों ने आत्महत्या की जबकि वर्ष 2018 में अपनी जान देने वाले किसानों की संख्या 10,357 थी।

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के नौकरी गंवाने और मौत का कोई आंकड़ा नहीं: सरकार

बीते दिनों भारत सरकार ने संसद में बताया था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के नौकरी गंवाने और मौत का कोई सटीक आंकड़ा उसके पास मौजूद नहीं है।

श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से ये जानकारी लिखित जवाब के तौर पर दी गई थीं। साथ ही ये भी बताया गया था कि सरकार ने प्रवासी मजदूरों को बांटे गए राशन की राज्यवार जानकारी नहीं रखी है।

सरकार ने कहा, 'ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है।' संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ है और लोकसभा में लिखित जवाब के तौर पर सरकार की ओर ये बातें कही गईं। कोरोना संकट के इस दौर में लिखित में सवाल पूछे जा रह हैं। लिखित सवाल में कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा उठाए गए अन्य कदमों की भी जानकारी मांगी गई थी।

(पीटीआई इनपुट के आधार पर )

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकिसान आत्महत्याकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें