Top Evening News: मोदी सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने संबंधी अध्यादेश को दी मंजूरी, देश में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

By भाषा | Updated: April 22, 2020 18:49 IST2020-04-22T18:49:06+5:302020-04-22T18:49:06+5:30

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को “भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज” के लिए 15,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी।

narendra modi government approved ordinance to provide protection to health workers from attacks, coronavirus patients no 20000 in india | Top Evening News: मोदी सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने संबंधी अध्यादेश को दी मंजूरी, देश में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

कोरोना वायरस आइशोलेशन वॉर्ड (फाइल फोटो)

Highlightsकोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 651 हो गई और संक्रमण के मामले 20471 पर पहुंच गए। महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देखमुख ने बुधवार को कहा कि पालघर मामले में गिरफ्तार किए गए 101 लोगों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है।

नयी दिल्ली:  'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बुधवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

मंत्रिमंडल स्वास्थ्यकर्मी अध्यादेश मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्यकर्मियों को हमलों से सुरक्षा प्रदान करने संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दी नयी दिल्ली, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दी जिसमें उनके खिलाफ हिंसा को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस आशय की जानकारी दी।

मंत्रिमंडल स्वास्थ्य पैकेज “भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज” के लिए 15000 करोड़ रुपये मंजूर नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को “भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज” के लिए 15,000 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी ।

वायरस मामले कोविड-19: मरने वालों की संख्या 651 हुई, संक्रमण के मामले 20471 पर पहुंचे नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 651 हो गई और संक्रमण के मामले 20471 पर पहुंच गए।

महाराष्ट्र लीड लिंचिंग देशमुख पालघर घटना में गिरफ्तार आरोपियों में से कोई भी मुस्लिम नहीं : देशमुख मुंबई, महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देखमुख ने बुधवार को कहा कि पालघर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए 101 लोगों में से कोई भी मुस्लिम नहीं है और उन्होंने विपक्ष पर इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया।

कश्मीर लीड मुठभेड़ शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।

 राजस्थान वायरस भर्ती राजस्थान में दो हजार नए डाक्टर भर्ती होंगे, 9000 नर्सिंगकर्मियों की भी होगी नियुक्ति जयपुर, कोरोना वायरस महामारी के बीच राजस्थान सरकार दो हजार नये चिकित्सक भर्ती करेगी तथा नौ हजार से अधिक नर्सिंग कर्मियों को भी जल्द ही नियुक्ति देगी।

फेसबुक तीसरी लीड जियो फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी, 43574 करोड़ रुपये में हुआ सौदा नयी दिल्ली, फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 अरब डॉलर या करीब 43,574 करोड़ रुपये निवेश का करार किया है।

 वायरस ऑक्सीजन कोरोना वायरस : विशेषज्ञों ने कई गरीब देशों में ऑक्सीजन की कमी होने की चेतावनी दी पेरिस, कोरोना वायरस की महामारी गरीब अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देशों को भी अपनी चपेट में तेजी से लेती जा रही है। विशेषज्ञों की मानें तो इन देशों के पास तैयारी के लिए महज कुछ हफ्ते का समय बचा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इन देशों में वायरस के संक्रमण की वजह से हर सांस के लिए जद्दोजहद करने वालों लोगों की मदद के लिए वेंटिलेटर तो दूर ऑक्सीजन तक की कमी हो सकती है।

वायरस पाकिस्तान लीड इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 के लिए जांच हुई इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कोरोना वायरस के लिए जांच कराई। कुछ दिन पहले खान ने एक जाने-माने समाजसेवी से मुलाकात की थी जो बाद में इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

वायरस यूएन भुखमरी कोविड-19 के चलते तेजी से बढ़ सकती है भुखमरी के शिकार लोगों की संख्या: संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र के निकाय विश्व खाद्य कार्यक्रम ने आगाह किया है कि दुनिया ''भुखमरी की महामारी'' के कगार पर खड़ी है और अगर वक्त रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए कुछ ही महीने में भुखमरी के शिकार लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है।

वायरस- बेरोजगारी फ्रांस में निजी क्षेत्र के आधे कर्मचारी हुए बेरोजगार: मंत्री पेरिस, कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों में उद्योग धंधे ठप्प हैं और लोग बेरोजगार हो रहे हैं। फ्रांस में भी निजी क्षेत्र की कंपनियों के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं। यानी निजी क्षेत्र के प्रत्येक दो कर्मचारियों में से एक को नौकरी से हटा दिया गया है।

 खेल सीए सुपरमार्केट हटाये गए स्टाफ के लिये सुपरमार्केट में अस्थायी नौकरियां ढूंढ रहा है क्रिकेट आस्ट्रेलिया मेलबर्न, कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक दिक्कतों के चलते जून अंत तक नौकरी से हटाये गए अपने स्टाफ के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया मशहूर सुपरमार्केट और अपने प्रायोजकों में से एक वूलवर्थस में नौकरी तलाश रहा है । 

Web Title: narendra modi government approved ordinance to provide protection to health workers from attacks, coronavirus patients no 20000 in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे