प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक दिन में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

By विनीत कुमार | Updated: September 17, 2021 22:41 IST2021-09-17T17:38:45+5:302021-09-17T22:41:28+5:30

भारत ने शुक्रवार को एक दिन में दो करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाकर कीर्तिमान बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण को लेकर चलाये गए अभियान से यह सफलता अर्जित की गई।

Narendra Modi Birthday over 2 Cr doses of the COVID vaccine administered in India | प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक दिन में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

भारत में बना कोरोना टीके देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (फाइल फोटो)

Highlightsये पहली बार है जब जब देश में कोरोना टीके की एक दिन में दो करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई है।पीएम मोदी के 71 साल के होने के मौके पर 2 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। एक महीने से भी कम समय में ये चौथी बार है जब एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए।

नई  दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार (17 सितंबर) को भारत में शाम करीब पांच बजे तक कोरोना टीका की दो करोड़ से अधिक खुराक दी गई। दुनिया में एक दिन में ये सबसे अधिक टीका दिए जाने का रिकॉर्ड है। रात 9.45 बजे तक ये आंकड़ा 2.25 करोड़ तक जा पहुंचा था।

इससे पहले शुक्रवार को ही दोपहर 1.30 बजे तक देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी थी। दरअसल, पीएम मोदी के 71 साल के होने के मौके पर 2 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 

प्रसार भारती न्यूज सर्विस के एक ट्वीट के अनुसार शुक्रवार को प्रति सेकेंड टीके की 527 खुराक दी गई। वहीं प्रति मिनट 31 हजार और प्रति घंटे 19 लाख डोज लगाई गई।

चौथी बार एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

को-विन पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजकर 10 मिनट तक देशभर में कुल 2,00,41,136 टीकों की खुराक दी गई। देश में अब तक कुल 78.68 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। एक महीने से भी कम समय में चौथी बार एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए।

इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश ने अब तक सबसे तेज एक करोड़ (कोविड रोधी टीके की) खुराकें देने का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर देश ने दोपहर 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज, एक करोड़ खुराकें देने का आंकड़ा पार कर लिया है और हम निरंतर आगे बढ़ रहे है। मुझे विश्वास है की आज हम सब टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना प्रधानमंत्री जी को उपहार देंगे।'

ये पहली बार है जब जब देश में कोरोना का टीका एक दिन में दो करोड़ से ज्यादा दिया गया है। वहीं, चौथी बार है जब एक दिन में एक करोड़ से अधिक डोज लगाए गए हैं।

इससे पहले 27 अगस्त को देश में 1.03 करोड़ डोज लगाए गए थे। वहीं, 31 अगस्त को 1.33 करोड़ वैक्सीन देश में लगी थी जबकि 6 सितंबर को 1.13 करोड़ डोज लगाए गए।

Web Title: Narendra Modi Birthday over 2 Cr doses of the COVID vaccine administered in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे