नारायणसामी पुडुचेरी से उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर मिलेंगे राष्ट्रपति से

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:36 IST2021-02-09T20:36:24+5:302021-02-09T20:36:24+5:30

Narayanasamy will meet the President to demand the withdrawal of Lieutenant Governor Kiran Bedi from Puducherry | नारायणसामी पुडुचेरी से उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर मिलेंगे राष्ट्रपति से

नारायणसामी पुडुचेरी से उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर मिलेंगे राष्ट्रपति से

पुडुचेरी, नौ फरवरी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी यहां की निर्वाचित सरकार के निर्णयों के क्रियान्वयन में कथित रूप से अड़ंगा लगाने को लेकर उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिलने के लिए तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ कल्याण मंत्री एम कांडासामी, स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्ण राव और पुडुचेरी से लोकसभा के एकमात्र सदस्य वी वैथिलिंगम भी दिल्ली गये। वे चेन्नई से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए।

सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल पिछले दो सप्ताह में लोगों से एकत्रित किये गये हस्ताक्षर वाले कागजात सौंपेगा, जिनमें केंद्र से किरण बेदी के स्थान पर किसी और को उपराज्यपाल नियुक्त करने की अपील की गयी है।

कांग्रेस नीत सत्तारूढ़ सेक्युलर डेमोक्रेटिक एलायंस ने बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर आठ जनवरी से यहां चार दिनों का आंदोलन चलाया था।

इस आंदोलन में शिरकत करने वाले नारायणसामी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेदी ने ‘‘पुडुचेरी को तमिलनाडु के साथ मिलाकर उसके पृथक दर्जे को खत्म करने की साजिश रची।’’

उन्होंने उन पर पुडुचेरी के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करने का भी आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narayanasamy will meet the President to demand the withdrawal of Lieutenant Governor Kiran Bedi from Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे