नारायणसामी ने लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा करते हुए धरना प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: October 4, 2021 17:51 IST2021-10-04T17:51:17+5:302021-10-04T17:51:17+5:30

नारायणसामी ने लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा करते हुए धरना प्रदर्शन किया
पुडुचेरी, चार अक्टूबर पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी नारायणसामी, पार्टी के विधायक एम वैद्यनाथन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना की निंदा करते हुए सोमवार को पुडुचेरी में धरना प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी।
प्रदर्शनकरियों ने नारे लगाए, पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला और धरना दिया। नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था।
उन्होंने कहा, “…लेकिन नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार को किसानों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है। आठ लोगों की निर्मम हत्या निंदनीय है और किसानों के प्रति भारतीय जनता पार्टी के रुख को दर्शाती है।”
पुलिस ने कहा कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री, विधायकों और धरने पर बैठे अन्य लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।