नारायणसामी ने राष्ट्रपति से उपराज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की

By भाषा | Updated: February 10, 2021 16:54 IST2021-02-10T16:54:33+5:302021-02-10T16:54:33+5:30

Narayanasamy demanded the President to recall the Lieutenant Governor | नारायणसामी ने राष्ट्रपति से उपराज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की

नारायणसामी ने राष्ट्रपति से उपराज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की

नयी दिल्ली, 10 फरवरी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यहां मुलाकात की और उनसे केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन में कथित रूप से 'दखलअंदाज़ी' को लेकर उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग की।

इसके अलावा नारायणसामी ने उन्हें (किरण बेदी को) चुनी हुई सरकार के विभिन्न प्रस्तावों के क्रियान्वयन में 'अवरोधक' बताया।

मुख्यमंत्री ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्होंने एक ज्ञापन दिया है जिसमें कई योजनाओं का जिक्र है जिन्हें बेदी ने कथित रूप से रोका हुआ है।

राष्ट्रपति के साथ उनकी मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली।

उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में कांग्रेस नीत धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गठबंधन द्वारा केंद्र से बेदी को हटाने के अनुरोध को लेकर जनता के हस्ताक्षरों वाला पत्र भी कोविंद को सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके साथ पुडुचेरी से लोकसभा सदस्य वी वैथिलिंगम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य एम कांडेसामी और एम कृष्ण राव भी थे।

उन्होंने कहा कि वह निशुल्क चावल योजना समेत कई योजनाओं को लागू करने के मामले में उपराज्यपाल द्वारा 'हस्तक्षेप' को राष्ट्रपति के संज्ञान में लेकर आए हैं।

नारायणसामी ने कहा कि उपराज्यपाल ने सरकारी एएफटी मिल, स्वदेशी कॉटन मिल्स और भारती मिल को बंद करने के लिए 'मनमाना' आदेश जारी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपराज्यपाल ने (शराब पर लगाए गए) कोविड कर को कम करने से मना कर दिया और सरकार को लगा कि कर घटाने की जरूरत है क्योंकि पुडुचेरी में महामारी की स्थिति कम हुई है।

नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को यह भी बताया कि राजनिवास के 500 मीटर के दायरे में लगातार बैरिकेड लगाए जाने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी मई 2016 में जब से केंद्र शासित प्रदेश की उपराज्यपाल बनी हैं तब से उनके और नारायणसामी के बीच कई मुद्दों पर विवाद चलता आ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narayanasamy demanded the President to recall the Lieutenant Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे