नारायण मूर्ति को लंदन विश्वविद्यालय के रॉयल होलोवे ने डाक्टरेट की उपाधि से किया सम्मानित

By भाषा | Published: July 20, 2019 07:31 AM2019-07-20T07:31:24+5:302019-07-20T07:31:24+5:30

मूर्ति ने कहा, "यह पुरस्कार प्राप्त करना एक सम्मान की बात है और इस तरह से पहचाने जाने के लिए मैं रॉयल होलोवे का आभारी हूं। स्नातक हुए इस नई पीढ़ी के साथ जुड़ने से मैं सम्मानित हुआ हूं। उनमें से हरेक अपना आगे का कदम उठाने वाले हैं जिनके बारे में मुझे उम्मीद है उनका कैरियर उत्पादक और सकारात्मक होगा।’’

Narayana Murthy honored by Royal Holloway of University of London with title of Doctorate | नारायण मूर्ति को लंदन विश्वविद्यालय के रॉयल होलोवे ने डाक्टरेट की उपाधि से किया सम्मानित

आईटी के दिग्गज और इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति। (Image Courtesy: royalholloway.ac.uk)

आईटी के दिग्गज और इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति को कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लंदन विश्वविद्यालय, रॉयल होलोवे द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑनरिस कौसा) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।

एक बयान में कहा गया कि यह कार्यक्रम सुरे के एघाम स्थित विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था, जहाँ मूर्ति के साथ कंप्यूटर विज्ञान विभाग के छात्र भी शामिल थे। इन छात्रों ने कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में अपने स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्रमाणपत्र प्राप्त किए हैं।

मूर्ति ने कहा, "यह पुरस्कार प्राप्त करना एक सम्मान की बात है और इस तरह से पहचाने जाने के लिए मैं रॉयल होलोवे का आभारी हूं। स्नातक हुए इस नई पीढ़ी के साथ जुड़ने से मैं सम्मानित हुआ हूं। उनमें से हरेक अपना आगे का कदम उठाने वाले हैं जिनके बारे में मुझे उम्मीद है उनका कैरियर उत्पादक और सकारात्मक होगा।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि ये स्नातक, अपने ज्ञान और कौशल के साथ, दुनिया के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाएंगे। मूर्ति ने इन्फोसिस की सह-स्थापना की, जो आज वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनियों में से है। यह कंपनी 2.2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती है, और उसका तिमाही राजस्व तीन अरब अमरीकी डालर से भी अधिक का होता है।

उनकी उपलब्धियों को दुनिया भर में और ब्रिटेन में मान्यता दी गई है। वर्ष 2007 में, उन्हें कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) नियुक्त किया गया था।

Web Title: Narayana Murthy honored by Royal Holloway of University of London with title of Doctorate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे