मुख्यमंत्री की मौजूदगी के कारण नारद मामले के आरोपियों की पेशी नहीं हो पायी, सीबीआई ने कहा

By भाषा | Updated: July 16, 2021 01:16 IST2021-07-16T01:16:48+5:302021-07-16T01:16:48+5:30

Narada case accused could not be produced due to CM's presence, says CBI | मुख्यमंत्री की मौजूदगी के कारण नारद मामले के आरोपियों की पेशी नहीं हो पायी, सीबीआई ने कहा

मुख्यमंत्री की मौजूदगी के कारण नारद मामले के आरोपियों की पेशी नहीं हो पायी, सीबीआई ने कहा

कोलकाता, 15 जुलाई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में दावा किया कि वह नारद स्टिंग टेप मामले में गिरफ्तार किए गए चार नेताओं को 17 मई को अदालत के समक्ष पेश नहीं कर सकी, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यालय में मौजूद थीं और बाहर ‘बेकाबू’ भीड़ थी।

केंद्रीय एजेंसी ने नारद मामले को स्थानांतरित करने के लिए उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दाखिल कर रखी है। एजेंसी ने मीडिया की खबरों के हवाले से राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के बिचार भवन परिसर में उपस्थित होने की ओर भी इशारा किया, जिसके भीतर सीबीआई अदालत स्थित है।

सीबीआई ने राज्य सरकार की इस दलील को भी झूठा करार दिया कि एजेंसी के कार्यालय और उसके अधिकारियों की घेराबंदी नहीं की गयी। पांच न्यायाधीशों की पीठ मामले पर 16 अगस्त को सुनवाई करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narada case accused could not be produced due to CM's presence, says CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे