पाकिस्तान पर नकवी का निशाना: जुल्म के जंगल बैठे लोगों का प्रमाणपत्र नहीं चाहिए

By भाषा | Updated: November 18, 2021 18:19 IST2021-11-18T18:19:19+5:302021-11-18T18:19:19+5:30

Naqvi's target on Pakistan: Do not want certificates of people sitting in the forest of oppression | पाकिस्तान पर नकवी का निशाना: जुल्म के जंगल बैठे लोगों का प्रमाणपत्र नहीं चाहिए

पाकिस्तान पर नकवी का निशाना: जुल्म के जंगल बैठे लोगों का प्रमाणपत्र नहीं चाहिए

नयी दिल्ली, 18 नवंबर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुग्राम में खुले स्थान पर जुमे की नमाज का कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर विरोध किए जाने पर आए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के बयान को लेकर बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद पर तीखा प्रहार किया और कहा कि ‘जुल्म के जंगल’ में बैठे लोगों से भारत को प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय मुसलमानों के लिए भारत दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे सुरक्षित जगह है।

नकवी ने यह टिप्पणी उस वक्त की गई है जब एक दिन पहले पाकिस्तानी चैनल ‘डॉन न्यूज’ में कहा गया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर गुरुग्राम में जुमे की नमाज कथित तौर पर ‘प्रतिबंधित किए जाने’ को चिंता जताई। बयान में महाराष्ट्र और त्रिपुरा की हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया गया है कि भारत में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।

नकवी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पाकिस्तानी सरकार की ओर से भारत के खिलाफ किए जा रहे गुमराह करने वाले दुष्प्रचार की कड़ी निंदा करता हूं। यह भारत को नीचा दिखाने का प्रयास करने वाली ब्रिगेड का फर्जी एजेंडा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज देश में तीन लाख से अधिक ऐसी मस्जिदें वक्फ बोर्डों एवं प्रशासन के पास पंजीकृत हैं जहां इबादत हो रही है। कई और भी स्थान हैं जहां मुसलमान इबादत करते हैं। इस्लामी देशों और अन्य देशों के मुकाबले भी भारत में मस्जिदों की संख्या ज्यादा है।’’

नकवी ने कहा, ‘‘जहां तक पाकिस्तान की बात है तो वहां बंटवारे के समय करीब 5000 मंदिर थे और आज मुश्किल से 30 ही ऐसे मंदिर हैं जहां पूजा-अर्जना होती है। गुरद्वारों और गिरिजाघरों की भी यही स्थिति है।’’

उनके मुताबिक, ‘‘एक समय पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 24 प्रतिशत थी जो अब दो प्रतिशत से कम रह गई है। भारत में बंटवारे के समय अल्पसंख्यकों की आबादी आठ प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 20 प्रतिशत से अधिक हो गई है। भारत के विकास में अल्पसंख्यक बराबर के भागीदार और हिस्सेदार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में सभी समुदायों के लिए बराबर के आर्थिक अवसर हैं और देश की प्रगति एवं समृति में भी सभी की बराबर हिस्सेदारी है। चाहे नमाज हो या फिर दूसरी धार्मिक गतिविधियां, सभी को संवैधानिक रूप से सुरक्षा प्राप्त है। यहां विविधता में एकता है।’’

नकवी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह हास्यापस्द है कि जुल्म के जंगल में बैठे लोग दुनिया के सबसे बड़े धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश को उपदेश दे रहे हैं।’’

उन्होने जोर देकर कहा, ‘‘भारतीय मुसलमानों के लिए भारत दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे सुरक्षित जगह है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ जुल्म का रिकॉर्ड बनाने वाले देश से हमें किसी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naqvi's target on Pakistan: Do not want certificates of people sitting in the forest of oppression

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे