ननकाना साहिबः सिख व्यक्ति की हत्या, भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को किया तलब

By भाषा | Published: January 6, 2020 08:41 PM2020-01-06T20:41:25+5:302020-01-06T20:41:25+5:30

भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया, गुरद्वारा ननकाना साहिब की बेअदबी और सिख युवक की हत्या पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान से अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने को कहा गया।

Nankana Sahib: Sikh man killed, India summoned in-charge of Pakistan High Commission | ननकाना साहिबः सिख व्यक्ति की हत्या, भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को किया तलब

पेशावर में सिख समुदाय के एक व्यक्ति की लक्षित हत्या पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई।

Highlights पाकिस्तान को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना चाहिए।मंत्रालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सैयद हैदर शाह को आज समन किया गया।

भारत ने सोमवार को पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सैयद हैदर शाह को समन किया और ननकाना साहिब गुरुद्वारे को अपवित्र करने तथा पेशावर में एक सिख व्यक्ति की हत्या पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान से ननकाना साहिब में हुई घटना और सिख व्यक्ति की हत्या के मामले में दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक को बता दिया गया कि पाकिस्तान को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना चाहिए। मंत्रालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सैयद हैदर शाह को आज समन किया गया और ननकाना साहिब में स्थित पवित्र गुरुद्वारा श्री जनम अस्थान में तोड़फोड़ तथा गुरुद्वारे को अपवित्र करने एवं पेशावर में सिख समुदाय के एक व्यक्ति की लक्षित हत्या पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई।’’ 

Web Title: Nankana Sahib: Sikh man killed, India summoned in-charge of Pakistan High Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे