गोपेश्वर (उत्तराखंड), तीन अप्रैल चारधाम वाले मार्ग के एक हिस्से के निर्माण कार्य के कारण नंदप्रयाग और चमोली के बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अगले 15 दिनों के लिए बंद रहेगा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शनिवार को बताया गया कि हर मौसम में खुली रहने वाली सड़क के निर्माण में शामिल प्राधिकारों के अनुरोध पर मार्ग को बंद किया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि मार्ग पर कठोर चट्टानों को काटने के काम के लिए सड़क को अस्थायी तौर पर बंद करना जरूरी था।
इस दौरान मार्ग के यातायात को दूसरी तरफ मोड़ दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।