नंदीग्राम विधानसभा सीटः कल मतदान, सीएम ममता के सामने शुभेंन्दू अधिकारी, केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2021 20:32 IST2021-03-31T17:29:31+5:302021-03-31T20:32:01+5:30

Nandigram Assembly seat: नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयोग से ''भाजपा पर विश्वास न करने और घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए किसी फैसले को लागू करने'' का अनुरोध किया।

Nandigram Assembly seat vote tomorrow BJP's Suvendu Adhikari CM Mamta 22 companies of central forces deployed | नंदीग्राम विधानसभा सीटः कल मतदान, सीएम ममता के सामने शुभेंन्दू अधिकारी, केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नंदीग्राम में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान हो।’’ (file photo)

Highlightsविधानसभा क्षेत्र में कुल 355 मतदान केंद्र हैं और उनमें से 75 प्रतिशत में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी।एक अप्रैल को मतदान वाले दिन 22 कर्मियों वाले त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तैनात करने का फैसला किया है। आयोग ने अधिकारियों की एक टीम भी गठित की है जो मतदान के दिन नंदीग्राम में कार्यवाही की निगरानी करेगी।

Nandigram Assembly seat: नंदीग्राम विधानसभा सीट पर कल वोट डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के शुभेंन्दू अधिकारी चुनाव मैदान में हैं।

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिये प्रदेश के नंदीग्राम में मतदान के लिये केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात की जाएंगी। प्रदेश के नंदीग्राम विधानसभा सीट पर अधिकारी, बनर्जी के पूर्व सहयोगी रह चुके हैं जो विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले भाजपा में शामिल हो गये थे।

इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 355 मतदान केंद्र हैं और उनमें से 75 प्रतिशत में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में एक अप्रैल को मतदान वाले दिन 22 कर्मियों वाले त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तैनात करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने अधिकारियों की एक टीम भी गठित की है जो मतदान के दिन नंदीग्राम में कार्यवाही की निगरानी करेगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नंदीग्राम में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नंदीग्राम में हम केंद्रीय बलों की 22 कंपनियों को तैनात करेंगे। उनके साथ ही क्यूआरटी के 22 कर्मी होंगे जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार होंगे।’’

केंद्रीय बलों की एक कंपनी में 100 कर्मी होते हैं। अधिकारी ने कहा कि कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की एक विशेष टीम नंदीग्राम में स्थिति की निगरानी करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘वे वहां के सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग पर नजर रखेंगे।’’ 

बड़ी मात्रा में पैसा बांट रहे भाजपा नेता: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा नेता चुनाव नतीजों को प्रभावित करने के लिये करोड़ों रुपये बांट रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की अपील की है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा यहां चुनाव में बाधा पैदा करने के लिये उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से ''भाड़े के गुंडों'' को लेकर आ रही है। बनर्जी ने चुनाव आयोग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''भाजपा के कई नेता भारी रकम लेकर होटलों में बैठे हैं और वहां उन्हें बांट रहे हैं। वे नेताओं की खरीद-फरोख्त में जुटे हैं।'' उन्होंने पूछा, ''चुनाव आयोग कहां हैं? उनके नाके (जांच चौकियां) कहां हैं?'' टीएमसी इससे पहले भी भाजपा पर पद और पैसे का लालच देकर अपने शीर्ष नेताओं को खरीदने के प्रयास का आरोप लगा चुकी है। बनर्जी ने सिंगूर से पार्टी उम्मीदवार बेचराम मन्ना और धनियाखाली से प्रत्याशी तथा मौजूदा विधायक आशिमा पात्रा की रैली में कहा, ''भाजपा बंगाल में शांति व्यवस्था को बाधित करने के लिये बिहार और उत्तर प्रदेश से गुंडे ला रही है। यहां बंगाल में अनेक बाहरी हैं।''

मेरी कार पर हमला करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?

बनर्जी ने यहां एक रैली में कहा, ''मेरी कार पर हमला करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई? मैं सिर्फ इसलिये चुप हूं क्योंकि चुनाव चल रहे हैं। वरना मैं उन्हें बताती कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''मेरे पास कार पर हमला करने वाले गुंडों के वीडियो हैं। बंगाल में चुनाव होने दीजिये। उसके बाद मैं कार्रवाई करूंगी।'' आक्रामक नजर आ रहीं बनर्जी ने हमलावरों से कहा, ''देखती हूं कि कौन 'गद्दार' तुम्हें बचाता है। बचकर कहां जाओगे तुम? दिल्ली, बिहार, राजस्थान या उत्तर प्रदेश। मैं तुम्हें खींचकर यहां (पश्चिम बंगाल) ले आऊंगी।''

तेज तर्रार नेता बनर्जी के साथ मंगलवार को कथित तौर पर विपक्षी दल के समर्थकों ने उस वक्त धक्का-मुक्की की जब वह पिटाई के बाद घायल एक तृणमूल कार्यकर्ता को देखने जा रही थी। प्लेकार्ड हाथों में थामे लोगों ने उनकी कार का पीछा भी किया। टीएमसी सदस्यों का आरोप है कि उन्होंने कार पर हमला भी किया।

नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं बनर्जी ने कहा कि भाजपा ने उनसे लड़ने के लिये माकपा के गुंडों को अपने साथ मिला लिया है। उन्होंने आरोप लगाया, ''आप (भाजपा सदस्य) एक अकेली महिला से लड़ने से डर रहे हैं...भाजपा के पास अपना कुछ भी नहीं है। वे उधार लिए गए माकपा के गुंडों के जरिये पार्टी चला रहे हैं। उन्होंने (भाजपा ने) चुनाव लड़ने के लिए माकपा के 'हरमदों' (भाड़े के गुंडों) को टिकट दिये हैं।''

आयोग ने बंगाल के रिटर्निंग अधिकारी, दो अन्य को हटाया

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कोलकाता के बल्लीगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को हटा दिया। एक आदेश में यह जानकारी दी गयी है । इसमें कहा गया है कि दो अन्य अधिकारियों में हल्दिया के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) और पूरबा मेदिनीपुर जिले में महिषादल के सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को भेजे एक पत्र में कहा कि 10 से अधिक वर्षों से एक ही कार्यालय में पदस्थ और वर्तमान में बल्लीगंज सीट के रिटर्निंग अधिकारी अरिंदम मणि को तत्काल एक गैर-चुनाव पद पर स्थानांतरित किया जाए। आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी का पद जल्द से जल्द भरने के लिए तीन अधिकारियों का एक पैनल भी मांगा।

आयोग ने साथ ही हल्दिया के एसडीपीओ बरुण बैद्य को भी हटा दिया और उनकी जगह उत्तम मित्र को नियुक्त किया। आयोग ने महिषादल के सर्कल इंस्पेक्टर बिचित्रा बिकास रॉय को भी हटा दिया और उनकी जगह सिरसेंदु दास को नियुक्त किया। दास वर्तमान में जलपाईगुड़ी में सर्किट बेंच में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

Web Title: Nandigram Assembly seat vote tomorrow BJP's Suvendu Adhikari CM Mamta 22 companies of central forces deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे