कांग्रेस उम्मीदवार पटोले की फिसली जुबान, कहा- खासदार महोत्सव में हेमा मालिनी को नाचने की जरूरत क्या थी?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 3, 2019 08:14 IST2019-04-03T08:14:31+5:302019-04-03T08:14:31+5:30

'ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस नागपुर चैप्टर'और नागपुर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित 'नो योर कैंडिडेट'कार्यक्रम में नाना पटोले का साक्षात्कार लिया गया था. इस दौरान पटोले ने यह विवादास्पद बयान दिया.

nana patole derogatory remarks on hema malini | कांग्रेस उम्मीदवार पटोले की फिसली जुबान, कहा- खासदार महोत्सव में हेमा मालिनी को नाचने की जरूरत क्या थी?

फाइल फोटो।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा नागपुर में आयोजित खासदार महोत्सव में अभिनेत्री व विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना हेमा मालिनी को नाचने की जरूरत ही क्या थी? यह विवादित सवाल नागपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार नाना पटोले ने किया.'ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस नागपुर चैप्टर'और नागपुर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित 'नो योर कैंडिडेट'कार्यक्रम में नाना पटोले का साक्षात्कार लिया गया था.

इस दौरान पटोले ने यह विवादास्पद बयान दिया. नितिन गडकरी ने कुछ महीने पहले नागपुर के हनुमाननगर में खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया था. इस महोत्सव में विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना और अभिनेत्री सांसद हेमा मालिनी के नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

इस कार्यक्रम को लेकर नाना पटोले ने उपरोक्त टिप्पणी की. पटोले ने कहा कि मैं चुनकर आया तो नागपुर की सांस्कृतिक धरोहर को और ज्यादा मजबूत करूंगा. नितिन गडकरी नागपुर के विकास पुरुष हैं क्या? इस सवाल के जवाब में पटोले ने कहा कि पांच साल में शहर को केवल खोदने का काम किया गया. जहां सीमेंट की सड़क बन गई, समझो नागपुर का 4 डिग्री तापमान बढ़ जाएगा.

नागपुर में 1.20 लाख लोगों को नौकरियां देने का गडकरी ने आश्वासन दिया था. बेरोजगारों को नौकरियां तो नहीं मिलीं, लेकिन मिहान में नए उद्योग आने की बजाए उलटे पहले के उद्योग धंधे भी बंद हो गए. नोटबंदी और जीएसटी के चलते उद्योग बंद होने से अनेकों से रोजगार छिन गए. सीमेंट की सड़कों के कारण मनपा पर कर्ज का पहाड़ बढ़ गया. इसके चलते 900 रुपए का संपत्ति कर बढ़कर 9 हजार रुपए तक चला गया.

Web Title: nana patole derogatory remarks on hema malini

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे