लद्दाख से सांसद नामग्याल ने कहा- जेटली का निधन  "अपूरणीय क्षति" है, जो खालीपन हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता

By भाषा | Updated: August 26, 2019 14:29 IST2019-08-26T14:29:29+5:302019-08-26T14:29:29+5:30

"एक आखिरी कदम जो उन्होंने वित्तमंत्री के रूप में उठाया था, वह था 'एक राष्ट्र-एक कर' व्यवस्था की शुरुआत।" उन्होंने कहा, "लद्दाख के लोगों की ओर से, मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।" 

Namgyal, MP from Ladakh, said - Jaitley's death is an "irreparable loss", the emptiness that has occurred cannot be filled | लद्दाख से सांसद नामग्याल ने कहा- जेटली का निधन  "अपूरणीय क्षति" है, जो खालीपन हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता

नामग्याल ने लेह से लगभग 45 किलोमीटर दूर हेमिस मोनेस्ट्री में बात कही।

Highlightsभाजपा के कद्दावर नेता ने समय-समय पर 'नये भारत' के निर्माण में योगदान दिया। उन्होंने कहा, "लद्दाख के लोगों की ओर से, मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

लद्दाख से सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने पूर्व केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए इसे देश के लिए "अपूरणीय क्षति" करार दिया और कहा कि भाजपा के कद्दावर नेता ने समय-समय पर 'नये भारत' के निर्माण में योगदान दिया।

नामग्याल ने रविवार को कहा, "कल, हम सभी को जेटलीजी के निधन का दुःखद समाचार मिला। वह न केवल भाजपा के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मजबूत नेता थे। उन्होंने समय-समय पर 'नये भारत' के निर्माण में योगदान दिया।"

नामग्याल ने लेह से लगभग 45 किलोमीटर दूर हेमिस मोनेस्ट्री में बात कही। नामग्याल ने कहा कि जेटली का निधन एक "अपूरणीय क्षति" है और उनके निधन से जो खालीपन हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा, "एक आखिरी कदम जो उन्होंने वित्तमंत्री के रूप में उठाया था, वह था 'एक राष्ट्र-एक कर' व्यवस्था की शुरुआत।" उन्होंने कहा, "लद्दाख के लोगों की ओर से, मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।" 

Web Title: Namgyal, MP from Ladakh, said - Jaitley's death is an "irreparable loss", the emptiness that has occurred cannot be filled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे