नाइक ने होम्योपैथी को एकीकृत देखभाल में शामिल करने को लेकर सम्मेलन का किया उद्घाटन
By भाषा | Updated: April 10, 2021 21:13 IST2021-04-10T21:13:11+5:302021-04-10T21:13:11+5:30

नाइक ने होम्योपैथी को एकीकृत देखभाल में शामिल करने को लेकर सम्मेलन का किया उद्घाटन
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल होम्योपैथी को एकीकृत देखभाल में शामिल करने की दिशा में रणनीतिक कार्यों की पहचान करने के लिए नीति निर्माताओं एवं विशेषज्ञों द्वारा अनुभव के आदान-प्रदान को लेकर दो दिवसीय सम्मेलन का शनिवार को यहां उद्घाटन किया गया।
विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले स्वायत्त सर्वोच्च अनुसंधान संगठन ‘सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी (सीसीआरएच) द्वारा ‘होम्योपैथी- रोडमैप फॉर इंटीग्रेटिव मेडिसिन’ विषयक सम्मेलन आयोजित किया गया।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए महामारी को नियंत्रित करने में होम्योपैथी के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र से समग्र समर्थन के साथ, होम्योपैथी की अपार उपलब्धि सीसीआरएच के कार्यों के माध्यम से परिलक्षित होती है।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय ने चिकित्सा के आयुष प्रणालियों से अनुसंधान प्रस्ताव आमंत्रित किये जिस पर होम्योपैथी बिरादरी में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ को कार्यबल समिति और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीआरआर) से मंजूरी मिली।
उन्होंने होम्योपैथिक क्लीनिकल केस रिपोजिटरी (एचसीसीआर) पोर्टल की भी शुरुआत की जो सीसीआरएच की एक अनूठी डिजिटल पहल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।