बिहार के रहने वाले नायब सूबेदार कोटा में मृत मिले, आत्महत्या का संदेह

By भाषा | Updated: December 6, 2020 19:47 IST2020-12-06T19:47:21+5:302020-12-06T19:47:21+5:30

Naib Subedar of Bihar found dead in Kota, suspected of suicide | बिहार के रहने वाले नायब सूबेदार कोटा में मृत मिले, आत्महत्या का संदेह

बिहार के रहने वाले नायब सूबेदार कोटा में मृत मिले, आत्महत्या का संदेह

कोटा, (राजस्थान), छह दिसंबर राजस्थान के कोटा में सेना के एक कर्मी ने सैन्य क्षेत्र में स्थित अपने कक्ष में फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले पूरनचंद (45) के तौर पर हुई है। वह शनिवार की दोपहर को मृत मिले थे।

पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी पता नहीं चला है।

कोटा शहर के नयापुरा पुलिस थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और मौत के पीछे का असल कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

नयापुरा पुलिस थाने के क्षेत्र निरीक्षक भवानी सिंह के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरनगर के रहने वाले सेना के कर्मी कोटा में 18 आईडीएसआर इंफैन्ट्री इकाई में नायब सूबेदार के तौर पर तैनात थे।

सिंह ने बताया कि उन्होंने शनिवार दोपहर अपने कमरे में फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में कहा गया है कि नायब सूबेदार ने शराब पी हुई थी।

पूरनचंद को शनिवार शाम को ही बिहार में अपने मूल स्थान के लिए निकलना था और उन्होंने शहर के बाजार से परिवार के लिए चीजें भी खरीदी थीं।

सिंह ने बताया कि पूरनचंद के परिवार के सदस्य रविवार की सुबह कोटा पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें शव सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naib Subedar of Bihar found dead in Kota, suspected of suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे